SSC GD Medical Test 2025 : अगर आप फ़ौज (CAPFs) में जाने का सपना देख रहे हैं और SSC GD Constable का फ़िज़िकल टेस्ट (PET/PST) पास कर चुके हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी ख़बर है. आपका Detailed Medical Examination (DME) यानी मेडिकल टेस्ट अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ़्ते से शुरू होने वाला है. मैं आपको बता दूँ कि यह तारीख़ अभी तक आधिकारिक (Official) तौर पर जारी नहीं हुई है, लेकिन CRPF और SSC के सूत्रों से यही उम्मीद लगाई जा रही है कि DV/DME राउंड 15 अक्टूबर 2025 के आस-पास शुरू हो जाएगा. सबसे पहले PET/PST का रिजल्ट आएगा, जिसके बाद CRPF की तरफ़ से आपके मेडिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी किया जाएगा. इस बार कुल 53,690 पदों पर भर्ती होनी है, इसलिए आख़िरी स्टेज पर कोई चूक न हो, इसके लिए मेडिकल स्टैंडर्ड्स (Medical Standards) ध्यान से देख लीजिए.
SSC GD DV/DME: फ़िज़िकल और मेडिकल स्टैंडर्ड्स (Medical Standards)
मेडिकल टेस्ट इस भर्ती का सबसे सख़्त चरण होता है. यहाँ सिर्फ़ आपकी फ़िज़िकल फ़िटनेस नहीं, बल्कि शरीर के अंदरूनी मापदंड भी चेक किए जाते हैं.
1. फ़िज़िकल स्टैंडर्ड्स (PST) – Height, Chest और Running
यह ज़रूरी है कि आप PET/PST पास कर चुके हों, लेकिन मेडिकल में आपके शरीर का सही माप (Measurement) फिर से लिया जाएगा.
कैटेगरी (Category) | पुरुष ऊँचाई (Male Height) | महिला ऊँचाई (Female Height) | छाती (Chest – पुरुष) |
General/OBC/SC | 170 cm | 157 cm | 80 cm (Minimum 5 cm विस्तार) |
Scheduled Tribes (ST) | 162.5 cm | 150 cm | 76 cm (Minimum 5 cm विस्तार) |
दौड़ (Running) | 5 Km in 24 Minutes | 1.6 Km in 8.5 Minutes |
2. आँखों की रोशनी और टैटू का नियम
- आँखों की रोशनी (Visual Standards):
- चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस की इजाज़त नहीं है.
- बेहतर आँख: 6/6; ख़राब आँख: 6/9.
- कलर विज़न: CP-2 स्टैंडर्ड ज़रूरी है (कलर ब्लाइंडनेस नहीं होनी चाहिए).
- टैटू पॉलिसी (Tattoo Policy):
- शरीर के धर्म से जुड़े छोटे टैटू या नाम वाले टैटू, जो हाथ की कोहनी के नीचे भीतरी हिस्से पर बने हों, उन्हें कुछ हद तक मंज़ूरी मिल सकती है.
- शरीर के किसी भी दिखाई देने वाले हिस्से (जैसे कलाई के बाहर, गर्दन, चेहरा) पर बना कोई भी टैटू आम तौर पर स्वीकार्य नहीं होता.
मेडिकल टेस्ट के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ (Documents Required for DV)
Document Verification (DV) और DME के लिए आपको नीचे दिए गए Original Documents और उनकी दो सेट Self-Attested कॉपियाँ लेकर जाना ज़रूरी है.
- DME Admit Card: CRPF की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया मेडिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड.
- शैक्षणिक सर्टिफिकेट: 10वीं का सर्टिफिकेट (Date of Birth के प्रूफ के लिए).
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट: Domicile/Permanent Resident Certificate (PRC), यह दिखाना ज़रूरी है कि आप किस राज्य/UT से अप्लाई कर रहे हैं. इसके बिना उम्मीदवारी रद्द हो सकती है.
- जाति प्रमाण पत्र: SC/ST/OBC/EWS के कैंडिडेट्स के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध (Valid) सर्टिफिकेट. OBC उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट नॉन-क्रीमी लेयर (NCL) स्टेटस वाला होना चाहिए.
- अन्य: Ex-Servicemen सर्टिफिकेट, Valid Photo ID Proof (Aadhaar/Pan Card), और NCC सर्टिफिकेट (अगर है तो).
मेरा मानना है कि जिन कैंडिडेट्स ने PET/PST पास कर लिया है, वे किसी भी अनफिटनेस को ठीक कराने के लिए तुरंत किसी सरकारी डॉक्टर से मिलें. फाइनल सलेक्शन में मेडिकल पास करना सबसे ज़रूरी है. SSC GD से जुड़ी सभी सूचनाओं के लिए ssc.gov.in पर नज़र बनाए रखें.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।