Categories: Job

SSC Exam Date 2025: इन परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, नया शेड्यूल देखें | SSC Exam Date 2025

SSC Exam Date 2025: दोस्तों, जो भी लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कुछ ज़रूरी बदलाव किए हैं. SSC ने अपनी कुछ परीक्षाओं की तारीखें बदल दी हैं. जिन लोगों ने SSC Phase 12 और Stenographer की परीक्षा दी थी, उनके लिए ये खबर बहुत ज़रूरी है. ये बदलाव इसलिए किए गए हैं ताकि किसी भी एग्जाम की तारीख आपस में न टकराए. मैं आपको बताऊंगा कि किन-किन एग्जाम्स की तारीखें बदली हैं और अब वो कब होंगे.

 

किन-किन एग्जाम्स की तारीखें बदली हैं?

 

SSC ने दो अलग-अलग परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है.

  • SSC Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2024: इसका स्किल टेस्ट अब 27 अगस्त, 2025 को होगा. पहले यह 22 अगस्त को होना था.
  • SSC Selection Post Examination, Phase-XII, 2024: इसका स्किल टेस्ट 28 अगस्त, 2025 को होगा, जबकि पहले यह 23 अगस्त को होना था.

ये बदलाव खासकर उन स्टूडेंट्स के लिए किए गए हैं जो दोनों परीक्षाओं में बैठे थे. इससे उन्हें एक साथ दो एग्जाम्स देने की दिक्कत नहीं होगी. मेरा मानना है कि ये एक अच्छा फैसला है, क्योंकि इससे स्टूडेंट्स को तैयारी का भी थोड़ा और समय मिल जाएगा.

 

ऑफिशियल नोटिस कहाँ देखें?

 

SSC ने इन बदलावों के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर एक नोटिस जारी किया है. आप इस नोटिस को वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. नोटिस में साफ-साफ बताया गया है कि ये बदलाव किन कारणों से किए गए हैं. SSC हमेशा स्टूडेंट्स के हित में इस तरह के फैसले लेता है ताकि एग्जाम आसानी से और बिना किसी परेशानी के हो सकें.

 

तैयारी कैसे करें?

 

अब जब आपको नई तारीखें पता चल गई हैं, तो आपको अपनी तैयारी की strategy में भी थोड़ा बदलाव करना चाहिए. आपके पास अब कुछ और दिन हैं, जिनका इस्तेमाल आप अपनी तैयारी को और मज़बूत करने के लिए कर सकते हैं.

  • Revision पर ध्यान दें: जितना पढ़ा है, उसे बार-बार रिवाइज करें.
  • Practice करें: Stenographer के लिए टाइपिंग स्पीड और accuracy पर ज़्यादा ध्यान दें.
  • Mock Test दें: रोज़ एक Mock Test देकर अपनी तैयारी को परखें और टाइम मैनेजमेंट सीखें.

ये बदलाव सभी स्टूडेंट्स के लिए हैं, इसलिए सभी को इसका फायदा उठाना चाहिए. अपनी मेहनत जारी रखें और नई तारीखों के हिसाब से अपनी तैयारी को पूरा करें. उम्मीद है कि आप सब इसमें सफल होंगे.

 

Harsh Dubey

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।

Recent Posts

CAT 2025: आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, यहां से करें अप्लाई | CAT Registration

CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…

3 hours ago

रेलवे एनटीपीसी आंसर की 2025 जारी, यहां देखें CBT 1 परीक्षा का हल | RRB NTPC Answer Key

RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…

3 hours ago

सेना में डॉक्टर बनने का मौका, AFMS में 225 पदों पर भर्ती | AFMS Recruitment

AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…

5 hours ago

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग भर्ती 2025, 525 पदों पर मौका | CG Health Department

Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…

6 hours ago

हरियाणा ITI में दाखिले का आखिरी मौका, 10वीं पास के लिए खुशखबरी | Haryana ITI Admission

Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…

6 hours ago

IB ACIO Admit Card जारी, देखें एग्जाम की तारीख और सैलरी | IB ACIO

IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…

7 hours ago