Delhi Police Head Constable Recruitment : दिल्ली पुलिस में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के 552 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ये भर्ती Assistant Wireless Operator (AWO) और Tele-Printer Operator (TPO) के लिए हो रही है. ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर से शुरू हो चुके हैं और 15 अक्टूबर तक चलेंगे. अगर आप 12वीं पास हैं और साइंस या मैथ्स सब्जेक्ट है, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है.
किन-किन पदों पर हो रही है भर्ती और कुल Posts?
इस भर्ती के तहत कुल 552 पद भरे जाएंगे. इनमें से 370 पद लड़कों के लिए हैं और 182 पद लड़कियों के लिए हैं. ये पद UR, OBC, SC, ST और EWS कैटेगरीज में अलग-अलग हैं.
पुरुषों के लिए पदों का ब्यौरा:
- UR: 158
- EWS: 37
- OBC: 94
- SC: 48
- ST: 33
- कुल: 370
महिलाओं के लिए पदों का ब्यौरा:
- UR: 86
- EWS: 21
- OBC: 47
- SC: 26
- ST: 12
- कुल: 182
ज़रूरी योग्यता, Physical Standards और आयु सीमा
इस पोस्ट के लिए कुछ खास योग्यताएँ और शर्तें रखी गई हैं. आपको इन्हें ध्यान से देखना चाहिए ताकि आपकी मेहनत बेकार न जाए.
शैक्षणिक योग्यता:
- 12वीं क्लास Science और Mathematics सब्जेक्ट के साथ पास की हो, या
- National Trade Certificate (NTC) in the trade of Mechanic-cum-Operator Electronic Communication System.
- आयु सीमा:
- आपकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
- OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की और SC/ST कैटेगरी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.
Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT) के नियम:
मापदंड | पुरुष उम्मीदवार | महिला उम्मीदवार |
दौड़ (1600m/800m) | 7 मिनट में 1600m | 5 मिनट में 800m |
ऊँची कूद (High Jump) | 3.5 फीट | 3 फीट |
लंबी कूद (Long Jump) | 12.5 फीट | 9 फीट |
लंबाई और सीना (Height & Chest):
- पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 170 cm होनी चाहिए (कुछ खास वर्गों को 5 cm की छूट). सीना 81-85 cm (फुलाने पर 4 cm का Expansion).
- महिला उम्मीदवार की लंबाई 157 cm होनी चाहिए (कुछ खास वर्गों को 5 cm की छूट).
Selection Process और Exam Pattern
चयन प्रक्रिया कई स्टेजेस में होगी. सबसे पहले Computer-Based Test (CBT) होगा. उसके बाद Physical Endurance और Measurement Test (PE&MT) लिया जाएगा. अगर आप ये दोनों स्टेज पास कर लेते हैं, तो आपका Trade Test और Computer Proficiency Test होगा.
CBT का पैटर्न:
- यह 100 नंबर का होगा, जिसमें 100 सवाल होंगे.
- परीक्षा का समय 90 मिनट होगा.
- इसमें कोई Negative Marking नहीं है, इसलिए आप सारे सवाल बिना डरे अटेंप्ट कर सकते हैं.
सब्जेक्ट | सवालों की संख्या |
General Awareness | 20 |
General Science | 25 |
Mathematics | 25 |
Reasoning | 20 |
Computer Fundamentals | 10 |
सैलरी और आवेदन का तरीक़ा
अगर आप इस पोस्ट पर सेलेक्ट होते हैं, तो आपकी सैलरी बहुत अच्छी होगी. हेड कांस्टेबल (AWO/TPO) को Pay Level 4 के तहत 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक की सैलरी मिलती है. आवेदन करने के लिए आपको SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा. मेरा मानना है कि अगर आप ये सभी योग्यताएँ पूरी करते हैं तो आपको बिना देर किए इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहिए. यह एक शानदार मौका है, इसे हाथ से जाने मत दीजिए.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।