SSC CPO Paper 2 Result 2025: देखें अपना Roll Number और Cut-off | SSC CPO Result
SSC CPO Paper 2 Result 2025 : नमस्कार दोस्तों, SSC CPO की परीक्षा देने वाले सभी candidates के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. SSC ने Sub-Inspector की भर्ती के लिए हुए Paper 2 का result जारी कर दिया है. जिन लोगों ने इस exam को दिया था, वो अब अपना result check कर सकते हैं. मुझे पता है कि आप सब काफी tension में होंगे, लेकिन अब ये suspense खत्म हो गया है. चलिए, मैं आपको बताता हूँ कि आपको अपना result कैसे देखना है और इसके बाद आगे क्या-क्या steps हैं.
SSC CPO Paper 2 का result एक PDF file के रूप में जारी किया गया है. इसमें सिर्फ उन candidates के नाम और roll number हैं जो qualified हुए हैं.
इस exam में qualify होने के लिए कुछ minimum marks तय किए गए थे. जिन candidates ने इन marks को हासिल किया है, उन्हें ही आगे medical exam के लिए shortlisted किया गया है.
Total 22,269 candidates, जिनमें से 1,889 female और 20,380 male candidates हैं, उन्हें medical examination के लिए चुना गया है.
Paper 2 qualify करने के बाद अगला stage Medical Examination का है. यह recruitment process का final step है. Medical Exam में आपकी पूरी तरह से medical checkup की जाएगी, जैसे eyesight, hearing, और overall physical fitness. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि इस exam के लिए एक अलग से Admit Card जारी किया जाएगा. SSC जल्द ही अपनी regional websites पर medical exam के लिए admit cards जारी करेगा. इसलिए आपको लगातार SSC की website check करते रहना चाहिए.
NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…
CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…