Job

SSC CHSL 2025 Tier 1 Exam Postpone: क्या है नई तारीख, यहाँ जानें | SSC CHSL Postponed

SSC CHSL Postponed News: जो लोग SSC CHSL 2025 Tier-I exam की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए एक ज़रूरी खबर है. SSC CGL 2025 Tier-I exam को technical problems और operational issues की वजह से postpone कर दिया गया है. इसी वजह से अब SSC CHSL Tier-I exam की तारीखें भी बदल सकती हैं. SSC ने CGL exam को 13 अगस्त से हटाकर सितंबर के पहले हफ्ते में कर दिया है. इससे CHSL के schedule पर असर पड़ना लगभग तय है. मैं आपको बताता हूँ कि क्या चल रहा है और आपको क्या करना चाहिए.

 

एग्जाम क्यों Postpone हो सकता है?

 

जैसा कि मैंने बताया, SSC ने CGL Tier-I exam को postpone किया है क्योंकि हाल ही में हुए Selection Post/Phase XIII exams में कुछ तकनीकी दिक्कतें आई थीं. करीब 55,000 candidates को re-exam देना पड़ रहा है. SSC अब अपनी पूरी system को ठीक कर रहा है ताकि CGL और CHSL जैसे बड़े exams में ऐसी कोई परेशानी न आए.

CGL का नया schedule सितंबर के पहले हफ्ते में है और CHSL का exam 8 सितंबर से 18 सितंबर तक होना है. इतने कम time में दो बड़े exams कराना SSC के लिए एक challenge है. इसीलिए experts का मानना है कि CHSL को भी आगे बढ़ाया जा सकता है. हालांकि, SSC ने अभी तक CHSL exam postpone करने का कोई official notice नहीं दिया है.

 

अभी आपको क्या करना चाहिए?

 

जब तक official notice नहीं आता, तब तक आपको अपनी तैयारी नहीं रोकनी चाहिए. आप 8 से 18 सितंबर की तारीख मानकर ही चलें. अगर exam postpone होता है, तो यह आपके लिए extra revision का time होगा, न कि relax करने का.

  • Revision करते रहें: जो syllabus आपने cover कर लिया है, उसे बार-बार revise करें.
  • Mock Test दें: अपनी speed और accuracy बनाए रखने के लिए mock tests देते रहें.
  • Official Website देखें: SSC की official website (ssc.gov.in) को रोज़ check करते रहें ताकि कोई भी official update आपसे छूट न जाए.

SSC CHSL 2025 की सारी ज़रूरी details जैसे eligibility, exam pattern और syllabus को एक बार फिर से check कर लें. और याद रखें, official notification का इंतजार करें, social media की अफवाहों पर ध्यान न दें.

इस समय, सबसे ज़रूरी है कि आप अपनी तैयारी पर focus बनाए रखें और किसी भी तरह के distraction से बचें. अगर आपको CGL के लिए भी apply करना था, तो SSC ने OTR (One Time Registration) edit करने की सुविधा भी 14 से 31 अगस्त 2025 तक दी है. यह जानकारी आपके लिए ज़रूरी हो सकती है.

 

Pradeep Sharma

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

Recent Posts

NHPC में इंजीनियर के 248 पदों पर बंपर भर्ती, लाखों में सैलरी | NHPC Recruitment

NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…

11 hours ago

IB में 849 पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | IB Recruitment

IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…

14 hours ago

IIT Gandhinagar में निकली भर्ती, सिर्फ लड़कियों के लिए सुनहरा मौका | IIT Gandhinagar JRF

IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…

16 hours ago

LIC में 841 पदों पर बंपर भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी का मौका | LIC AAO Recruitment

LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…

17 hours ago

MCGM में फार्मासिस्ट और क्लर्क की भर्ती, 123 पदों पर मौका | MCGM Recruitment

MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…

18 hours ago

CEL में 46 पदों पर सरकारी नौकरी, 10वीं पास और ग्रेजुएट्स के लिए मौका | CEL Recruitment

CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…

18 hours ago