SSC CGL Re-Exam 2025 Schedule: देखो भाई, जो लोग भी SSC CGL Tier-1 Exam में किसी वजह से पूरी तरह से Exam नहीं दे पाए थे, उनके लिए एक बहुत ज़रूरी Update आया है. Staff Selection Commission (SSC) ने Combined Graduate Level Examination (CGL) 2025 के लिए Re-Exam Schedule जारी कर दिया है.
यह Re-Exam सिर्फ उन Candidates के लिए है जिनकी परीक्षा मुंबई में Fire Incident की वजह से या कुछ Centres पर Malpractice/Technical Issues की वजह से सफलतापूर्वक पूरी नहीं हो पाई थी. SSC ने साफ़ कर दिया है कि Ambiguous Malpractice वाले Candidates को भी एक और मौक़ा दिया जा रहा है.
Re-Exam Date और Questions का सही Distribution
SSC CGL Tier-1 Re-Exam 14 October 2025 को होगा. इस परीक्षा का Pattern बिल्कुल पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन आपको Negative Marking का ख़ास ध्यान रखना होगा.
Section | Questions की संख्या | Marks | Negative Marking (प्रति गलत उत्तर) |
General Intelligence and Reasoning | 25 | 50 | 0.50 Mark |
General Awareness | 25 | 50 | 0.50 Mark |
Quantitative Aptitude | 25 | 50 | 0.50 Mark |
English Comprehension | 25 | 50 | 0.50 Mark |
Total | 100 | 200 |
- Exam Mode: यह Computer Based Test (CBT) होगा और इसकी अवधि 1 घंटे की रहेगी.
- Answer Key Release: इस Re-Exam की Answer Key 15 October 2025 को जारी की जाएगी. आप इस पर ₹100 प्रति Question की Fee देकर Objection भी दर्ज करा सकते हैं.
Exam City Slip, Admit Card और Entry Rules
Candidates को अपनी तैयारी के साथ-साथ Reporting Time का भी ध्यान रखना है, क्योंकि SSC में Gate Time पर बंद हो जाते हैं.
- Exam City Slip (ज़रूरी जानकारी): 05 October 2025 (कल) को जारी कर दी जाएगी. इसमें आपको अपनी Exam City और Shift की जानकारी मिल जाएगी.
- Admit Card (Hall Ticket): परीक्षा में शामिल होने के लिए ज़रूरी Admit Card 09 October 2025 को जारी किया जाएगा.
Admit Card Download करने का तरीका:
- SSC की Official Website ssc.gov.in पर जाइए.
- Admit Card Tab पर Click करें और अपने Regional Website Link को चुनें (जैसे CR, NR, आदि).
- अपना Registration Number/Roll Number और Date of Birth डालकर Admit Card Download करें.
Exam Hall के लिए Strict Entry Guidelines
अगर आपकी Shift Morning की है (9:00 AM से 10:00 AM), तो ये Timing ज़रूर देखें:
- Reporting Time: सुबह 7:45 AM
- Gate Closing Time: सुबह 8:30 AM (Exam शुरू होने से 30 Minute पहले).
ज़रूरी Documents: आपको अपनी Admit Card की Printed Copy, Original Photo ID Proof (जिस पर Date of Birth साफ़ हो) और दो Passport Size Photos साथ लेकर जाना है. Mobile Phones, Smart Watches या कोई भी Electronic Gadget अंदर ले जाना Strictly Prohibited है.
यह Re-Exam आपके लिए एक मौक़ा है. इसलिए पूरी ईमानदारी से तैयारी करें और समय पर Exam Centre पहुँचें.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।