SSC CGL Admit Card 2025 : अगर आपने SSC CGL 2025 परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. Staff Selection Commission (SSC) जल्द ही CGL Tier-1 परीक्षा का admit card जारी करने वाला है. यह परीक्षा 13 August से 30 August 2025 तक देशभर के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. करीब 14,582 posts के लिए हो रही इस exam का admit card, जो कि exam के लिए सबसे जरूरी document होता है, वो exam से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा.
SSC CGL Tier-1 का admit card 09 August 2025 से मिलना शुरू हो सकता है. आप इसे SSC की official website ssc.gov.in पर जाकर download कर सकेंगे. क्योंकि परीक्षा अलग-अलग दिन है, इसलिए admit card भी सबकी exam date से कुछ दिन पहले ही आएगा.
Admit card download करने के लिए आपको official website पर जाकर अपने region (क्षेत्र) के हिसाब से link चुनना होगा. SSC के अलग-अलग regional websites हैं जैसे कि ssc-cr.org (Central Region), ssc-nr.net.in (Northern Region) और ssc-ner.org.in (North Eastern Region). उसके बाद आप अपनी login details, जैसे registration number और password, डालकर download कर सकते हैं. अगर आपके पास registration number नहीं है तो आप अपना नाम, पिता का नाम और date of birth डालकर भी admit card download कर सकते हैं.
जब आप अपना admit card download करेंगे, तो उस पर कुछ जरूरी details लिखी होंगी, जैसे:
यह सारी details बहुत ध्यान से check कर लें ताकि कोई गलती न हो.
Exam के दिन आपको समय से पहले centre पर पहुंचना जरूरी है. आपको admit card के printout के साथ एक valid original photo ID proof भी साथ ले जाना होगा. जैसे Aadhaar Card, Voter Card, Driving License, या Passport. इसके अलावा, आपको दो passport-size photos भी साथ ले जानी होंगी. बिना admit card और ID proof के आपको exam hall में entry नहीं मिलेगी. साथ ही, admit card पर दिए गए सभी rules को ध्यान से पढ़ लें और उनका पालन करें. Mobile phones, smartwatches और calculators जैसी चीजें लेकर जाना मना है.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
DU Mop-Up Round Admission : जो स्टूडेंट्स Delhi University में एडमिशन लेने का सपना देख…
NHPC Non-Executive Recruitment : अगर आप एक Engineer हैं या किसी और Technical पद पर…
Karnataka Grameena Bank Recruitment : बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के…
WBSSC Non-Teaching Vacancy : सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे नौजवानों के लिए एक अच्छी…
Railways Apprentice Recruitment : रेलवे में नौकरी का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं,…
IOCL Apprentice Recruitment : इंडियन ऑयल में काम करने का सपना देख रहे युवाओं के…