SSC CGL 2025 Tier-I
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपने सबसे बड़े एग्जाम में से एक, CGL Tier-I की परीक्षा शुरू कर दी है. ये परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी. देश भर के अलग-अलग शहरों में करीब 28 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठ रहे हैं. ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित (Computer-Based) है और हर दिन कई Shifts में हो रही है. मैंने पता किया है कि इस बार आयोग ने नकल रोकने के लिए काफी कड़े इंतजाम किए हैं, जिसकी वजह से कुछ सेंटर्स पर थोड़ी दिक्कतें भी आई हैं.
SSC CGL Tier-1 Exam Pattern 2025 और सिलेबस की पूरी जानकारी
जो उम्मीदवार पहली बार ये एग्जाम दे रहे हैं या जिन्हें पैटर्न को लेकर कोई शक है, उनके लिए मैंने पूरी जानकारी जुटाई है. ये परीक्षा कुल 100 सवालों की होती है और इसके लिए 60 मिनट का समय मिलता है. हर सही जवाब के लिए 2 नंबर दिए जाते हैं और गलत जवाब देने पर 0.50 नंबर काट लिया जाता है.
| Section | No. of Questions | Maximum Marks | Time Duration |
| General Intelligence & Reasoning | 25 | 50 | 60 minutes (total) |
| General Awareness | 25 | 50 | |
| Quantitative Aptitude | 25 | 50 | |
| English Comprehension | 25 | 50 | |
| Total | 100 | 200 |
सिलेबस की बात करें तो…
- General Intelligence & Reasoning: इसमें Blood Relations, Number Series, Analogies, Coding-Decoding जैसे टॉपिक आते हैं.
- General Awareness: इसमें History, Geography, Polity, Economics, Current Affairs और General Science जैसे विषय कवर होते हैं.
- Quantitative Aptitude: इस भाग में Arithmetic, Algebra, Geometry, Trigonometry और Mensuration के सवाल पूछे जाते हैं.
- English Comprehension: इस सेक्शन में Reading Comprehension, Synonyms, Antonyms, Idioms & Phrases और Grammar पर सवाल बनते हैं.
परीक्षा में क्या करें और क्या ना करें?
SSC ने इस बार कुछ सख्त नियम बनाए हैं ताकि कोई भी धांधली या गलत काम ना हो सके. मेरा मानना है कि अगर आप इन नियमों को ध्यान से पढ़ लेंगे, तो एग्जाम के दिन कोई परेशानी नहीं होगी.
- Admit Card और ID: सबसे पहले तो अपना Admit Card और एक फोटो ID साथ ले जाना बिल्कुल मत भूलिएगा. बिना इसके आपको एंट्री नहीं मिलेगी.
- शिफ्ट का समय: एग्जाम एक दिन में चार Shifts में हो रहा है.
- पहली Shift: सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, रिपोर्टिंग टाइम 7:45 AM
- दूसरी Shift: सुबह 11:45 बजे से 12:45 बजे तक, रिपोर्टिंग टाइम 10:30 AM
- तीसरी Shift: दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक, रिपोर्टिंग टाइम 1:15 PM
- चौथी Shift: शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक, रिपोर्टिंग टाइम 4:00 PM
- गलती से भी ये ना करें: SSC ने साफ-साफ कहा है कि अगर कोई भी उम्मीदवार unfair means का इस्तेमाल करता पकड़ा गया, तो उसकी उम्मीदवारी रद्द (candidature canceled) हो जाएगी और उसे आगे के किसी भी एग्जाम से debar कर दिया जाएगा.
- Aadhaar biometrics: आप अपने Aadhaar biometrics को locked ना रखें. एग्जाम सेंटर पर वेरिफिकेशन के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी.
- Fast answering: कुछ लोग answers को रफ शीट पर लिख लेते हैं और फिर आखिर में एक साथ सब submit करते हैं. आयोग ने इसे भी एक malpractice माना है. इसलिए हर सवाल का जवाब तुरंत submit करते जाएं.
- आंखें सिर्फ आपकी स्क्रीन पर: एग्जाम के दौरान किसी दूसरे उम्मीदवार की स्क्रीन पर देखने या बात करने से बचें. इसके लिए CCTV surveillance और AI-powered systems का इस्तेमाल किया जा रहा है.
किन Centrals में SSC CGL Tier-1 परीक्षा हुई रद्द और अब कब होगी?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से दिल्ली, गुरुग्राम और जम्मू समेत कुछ और शहरों के सेंटर्स पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी. इसकी वजह तकनीकी दिक्कतें और administrative problems बताई जा रही हैं. खासतौर पर, उत्तर प्रदेश के Prayagraj में भी एक सेंटर पर बिजली जाने से एग्जाम रोकना पड़ा. SSC का कहना है कि उन्होंने इन जगहों पर दोबारा एग्जाम कराने की तारीखें जल्द ही घोषित कर दी हैं, जो 22 से 27 सितंबर के बीच होंगी. तो, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा रद्द हुई है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, वे अपनी तैयारी जारी रखें और नए एग्जाम डेट्स का इंतज़ार करें.
तैयारी को दें आखिरी रूप
जिन लोगों का एग्जाम अभी बाकी है, उनके लिए ये कुछ आखिरी सुझाव हैं:
- अब कोई नया टॉपिक पढ़ने के बजाय, जो पढ़ा है उसे ही revise करें.
- Mock Test देते रहें ताकि टाइम management सही हो सके.
- परीक्षा से एक दिन पहले Admit Card, ID और बाकी ज़रूरी कागज़ात तैयार रख लें.
मुझे लगता है कि इस बार SSC ने पारदर्शिता (transparency) लाने के लिए अच्छे कदम उठाए हैं, जिससे मेहनती उम्मीदवारों को सही मौका मिलेगा. बस आपको इन बातों का ध्यान रखना है और अपनी तैयारी पर भरोसा रखना है.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।

