SSC Assistant Teacher Answer Key : दोस्तों, जो लोग सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए एक बहुत बड़ी और अच्छी खबर आई है. West Bengal School Service Commission (WBSSC) ने Assistant Teacher की Selection Test के लिए Answer Keys जारी कर दी हैं. मैं जानता हूँ कि आप में से बहुत से लोगों ने ये Exam दिए थे, और अब आप सब अपने जवाबों को मिलाना चाहते होंगे. अब आप वो काम कर सकते हैं.
Answer Key कैसे देखें?
SSC ने ये Answer Key उन सभी 11 subjects के लिए जारी की हैं, जिनके लिए 7 September को Exam हुआ था. आप कमीशन की official website पर जाकर अपनी Answer Key देख सकते हैं. अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का जवाब गलत दिया गया है, तो आप उस पर अपनी आपत्ति (objection) भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको 20 से 25 September तक का समय दिया गया है और हर सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए ₹100 की Fee लगेगी. अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है, तो ये पैसा आपको वापस कर दिया जाएगा. SSC ने यह भी बताया है कि 14 September को हुए classes 11 और 12 के exams के लिए भी Answer Keys 20 September को जारी की जाएंगी.
- सबसे पहले official website पर जाएं.
- होमपेज पर
Latest News
याCandidate's Corner
section पर जाएं. WBSSC SLST Answer Key 2025
के link पर click करें.- अपनी exam date और subject चुनें.
- Answer Key PDF download करें और अपने जवाबों से मिलाएं.
Selection Process और आगे क्या होगा?
इस Exam के बाद आपकी Selection सिर्फ Answer Key पर ही आधारित नहीं है. यह एक multi-stage process है. Answer Keys जारी होने के बाद, उन्हें university professors जैसे experts review करेंगे. अगर कोई Objection सही मिलता है, तो final Answer Key जारी की जाएगी. फिर इसी final key के आधार पर आपकी Answer Sheets चेक होंगी.
इस लिखित परीक्षा में कोई negative marking नहीं है, और यह सिर्फ 60 नंबर की है. इसके अलावा, आपके Selection में आपके Academic qualification, Teaching experience और Interview के marks भी गिने जाएंगे.
Selection Stage | Marks |
Written Exam (MCQ) | 60 |
Academic Qualification | 10 |
Professional Training | 10 |
Interview / Personality Test | 10 |
Total | 90 |
कितने पदों पर होगी भर्ती?
SSC इस भर्ती अभियान के ज़रिए बड़ी संख्या में teachers की भर्ती करने जा रहा है. Classes 9th and 10th के लिए 25,514 teachers और Classes 11th and 12th के लिए 12,514 teachers को नियुक्त किया जाएगा.
मुझे लगता है कि जो लोग इस job के लिए eligible हैं, उनके लिए ये एक बहुत अच्छी खबर है. अपनी मेहनत का फल पाने का समय आ गया है. अपनी Answer Keys ध्यान से देखें और अगर कोई गलती दिखे तो ज़रूर बताएं. All the best
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।