SBI SO में 122 पदों पर बंपर भर्ती, बिना परीक्षा सीधे मिलेगी नौकरी | SBI SO Recruitment
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of India (SBI) में एक बेहतरीन मौका आया है. बैंक ने Specialist Officer (SO) के 122 पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आपके पास खास technical skills और experience है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है. ये पद Manager और Deputy Manager के लिए हैं, जिसमें सैलरी भी बहुत अच्छी है. मैं आपको इस भर्ती से जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी आसान भाषा में बता रहा हूं.
SBI की इस भर्ती में कुल 122 पद हैं. ये पद अलग-अलग विभागों में बांटे गए हैं. नीचे दी गई टेबल में आप हर पद और उसकी संख्या देख सकते हैं:
पद का नाम | कुल पद |
Manager (Credit Analyst) | 63 |
Manager (Products – Digital Platforms) | 34 |
Deputy Manager (Products – Digital Platforms) | 25 |
कुल | 122 |
यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा मौका है जो banking sector में एक अच्छी career growth चाहते हैं.
अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास नीचे बताई गई योग्यताएं होनी चाहिए:
SBI में Specialist Officer की सैलरी बहुत बढ़िया होती है.
सैलरी में भत्ते: बेसिक सैलरी के अलावा, आपको Dearness Allowance (DA), House Rent Allowance (HRA), City Compensatory Allowance (CCA) और दूसरे भत्ते भी मिलते हैं. इन सब को मिलाकर आपकी सालाना CTC 9 लाख से 15 लाख तक हो सकती है.
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए आप सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते हैं.
यह उन सभी लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो बैंकिंग सेक्टर में एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…