SBI PO Prelims Result 2025: रिज़ल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक | SBI PO Result 2025
SBI PO Prelims Result 2025 : SBI में Probationary Officer (PO) बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए बड़ी ख़बर है. State Bank of India ने PO Prelims exam का रिज़ल्ट बहुत जल्द जारी करने का ऐलान किया है. ये एग्जाम 2, 4 और 5 August 2025 को हुए थे. अगर आपने भी ये परीक्षा दी है, तो अब आप अपना रिज़ल्ट SBI की official website पर चेक कर सकते हैं.
SBI PO Prelims का रिज़ल्ट August 2025 के आख़िरी हफ़्ते में आने की उम्मीद है. वैसे तो अभी कोई तय तारीख़ नहीं बताई गई है, लेकिन आप SBI की careers website पर नज़र बनाए रखें. रिज़ल्ट आने के बाद, जो उम्मीदवार Prelims में पास होंगे, उन्हें Mains Exam के लिए बुलाया जाएगा. Mains Exam November 2025 में होगा.
SBI PO की भर्ती तीन चरणों में होती है: Prelims, Mains और फिर Group Discussion (GD) और Interview.
Prelims Exam Pattern
Mains Exam Pattern
इस साल SBI PO की भर्ती कुल 541 पदों के लिए निकाली गई थी, जिनमें 500 Regular posts और 41 backlog posts थीं.
Salary: SBI PO की Salary बहुत अच्छी होती है. Basic Pay ₹41,960 से शुरू होता है. सारे Allowances को मिलाकर एक PO की महीने की Salary ₹65,000 से ₹70,000 तक हो सकती है.
Cut-off की बात करें तो, पिछले साल का कट-ऑफ General Category के लिए 63.25 रहा था. इस बार भी Exam के Level को देखते हुए यही लगता है कि कट-ऑफ इसके आस-पास ही रहेगी.
SBI PO Prelims का रिज़ल्ट चेक करना बहुत आसान है. आप इन Steps को follow करके अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं:
Careers
के Section में जाएँ.Latest Announcements
या Recruitment Results
के Link पर Click करें.Recruitment of Probationary Officers (Advertisement No: CRPD/PO/2025-26/04)
का Link मिलेगा.Registration/Roll Number
और Date of Birth
डालें.NHPC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए National Hydroelectric Power…
IB Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Intelligence Bureau (IB)…
IIT Gandhinagar Recruitment: IIT Gandhinagar में उन लड़कियों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका आया…
LIC AAO Recruitment 2025: LIC में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक…
MCGM Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए मुंबई में एक शानदार…
CEL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए Central Electronics Limited…