SBI PO Prelims Result : जो लोग SBI PO Prelims exam में बैठे थे, उन सभी के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. सब लोग result का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, और अब वो जल्द ही आने वाला है. bank की तरफ से अभी कोई official तारीख तो नहीं बताई गई है, पर खबर यही है कि result August के आखिर या September 2025 में आ सकता है. इसलिए, आपको official website पर नज़र बनाए रखनी चाहिए. मैं आपको बताता हूँ कि आप result कैसे देख सकते हैं और इसके बाद क्या-क्या करना होगा.
Result कैसे देखें?
Result देखने का सबसे आसान तरीका है कि आप SBI की official website, जो है sbi.co.in/web/careers
, पर जाएं. वहां आपको ‘Recruitment of Probationary Officers’ का एक लिंक मिलेगा. जब आप उस पर क्लिक करेंगे, तो आपको अपना registration number और password डालकर login करना होगा. इसके बाद आपका result screen पर आ जाएगा. Result में उन उम्मीदवारों के roll number होंगे जिन्होंने Mains exam के लिए qualify किया है. ध्यान रहे, आपको अपना result किसी और unofficial website पर नहीं देखना है.
Mains exam और आगे की तैयारी
अगर आप Prelims exam clear कर लेते हैं, तो आपको Mains exam की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. Mains exam September 2025 में होने की उम्मीद है, इसलिए आपके पास ज़्यादा समय नहीं है. Mains exam दो हिस्सों में होता है. पहला, Objective test 200 marks का होता है, जिसमें Reasoning & Computer, Data Analysis, General/Economy/Banking Awareness, और English जैसे subjects होते हैं. इसमें हर गलत जवाब के लिए 0.25 marks की negative marking भी होती है. दूसरा हिस्सा Descriptive test होता है जो 50 marks का होता है, जिसमें आपको English में एक letter और एक essay लिखना होता है. दोनों की अच्छे से तैयारी करें.
Selection process और Final Result
SBI PO बनने के लिए सिर्फ Prelims और Mains clear करना ही काफी नहीं है. Mains के बाद आपको Phase III से गुज़रना होगा, जिसमें Psychometric Test, Group Exercise (20 marks) और Interview (30 marks) शामिल हैं. Final selection इन्हीं आखिरी चरणों में आपके प्रदर्शन के आधार पर होता है. Prelims के marks को final merit list में नहीं गिना जाता है, वो बस qualifying nature का होता है. इसलिए, अगर आपका Prelims clear हो जाता है, तो पूरी ताकत Mains और Interview पर लगा दें.
SBI PO Vacancy : इस साल 541 Probationary Officer पदों के लिए ये भर्ती निकली है, और लाखों लोगों ने इसके लिए apply किया है. इसलिए competition बहुत तगड़ा है. जिन लोगों ने exam दिया है, उन्हें मेरी तरफ से शुभकामनाएं. उम्मीद है कि आप सभी

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।