SBI PO Prelims Result 2025: यहाँ से देखें सबसे पहले | SBI PO Result
SBI PO Prelims Result 2025: जिन लोगों ने SBI PO Prelims exam दिया था, उनका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. State Bank of India (SBI) की तरफ से जल्द ही इस परीक्षा का result जारी किया जाएगा. हालाँकि, अभी तक कोई official date नहीं बताई गई है, पर यह उम्मीद है कि result कभी भी आ सकता है. जब भी result आएगा, आपको Bank की official website पर इसकी जानकारी मिल जाएगी.
Result check करना बहुत आसान है. आप बस नीचे दिए गए steps को follow करें. ध्यान रखें कि आपको अपना registration number और password या date of birth अपने पास रखना होगा.
ibpsonline.ibps.in/sbipojun25/resspo_aug25/login.php?appid=d4955743a1cf5531b262a5b28d6c703d
बहुत से उम्मीदवार जानना चाहते हैं कि इस बार cutoff कितनी जा सकती है. हालांकि, official cutoff result के साथ ही आएगी, पर experts की मानें तो कुछ numbers का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
ये सिर्फ एक अनुमान है और final cutoff इससे थोड़ी अलग हो सकती है. साथ ही, Prelims में कोई भी sectional cutoff नहीं होती है, सिर्फ overall cutoff ही देखी जाती है.
जिन उम्मीदवारों का नाम Prelims में आ जाएगा, उन्हें Mains exam देना होगा. यह Prelims सिर्फ qualify करने के लिए है, इसके marks final selection में नहीं जोड़े जाते. Mains exam October 2025 में होने की उम्मीद है. इसकी तैयारी में अभी से लग जाएँ. Mains के बाद Group Exercise और Interview होता है, और आखिर में Final Merit list बनती है.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…