SBI Clerk Recruitment 2025 : SBI में नौकरी का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है. State Bank of India ने इस साल Junior Associate (Clerk) के 6589 पदों के लिए ऑफ़िशियल नोटिफ़िकेशन निकाल दिया है. अगर आप भी ग्रेजुएशन कर चुके हैं और एक बढ़िया Government Job की तलाश में हैं, तो ये मौक़ा आपके लिए है. ऑनलाइन फ़ॉर्म भरना 6 August से शुरू हो चुका है और आख़िरी तारीख़ 26 August 2025 है.
कितने पद हैं और कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
इस बार SBI ने कुल 6589 Junior Associate posts निकाली हैं, जिनमें 5180 Regular posts हैं और 1409 Backlog के पद हैं. UP के हमारे भाइयों और बहनों के लिए भी यहाँ अच्छा मौक़ा है, क्योंकि UP में कुल 514 regular vacancies हैं. Apply करने के लिए आपकी उम्र 1 April 2025 तक कम से कम 20 साल और ज़्यादा से ज़्यादा 28 साल होनी चाहिए. हाँ, अगर आप SC, ST या OBC जैसी आरक्षित कैटेगरी से हैं, तो उम्र में छूट मिलेगी.
Education की बात करें तो कोई भी Graduate कैंडिडेट इस फ़ॉर्म को भर सकता है. अगर आप अभी अपनी Graduation के आख़िरी साल या Semester में हैं, तो भी आप Application दे सकते हैं. एक ज़रूरी बात, आपको जिस State से अप्लाई करना है, वहाँ की Local Language अच्छे से आनी चाहिए.
Application Fee और Selection Process
Application Fee की बात करें तो General, OBC और EWS कैटेगरी के लिए ₹750 की फीस है. वहीं SC, ST और PwBD (दिव्यांग) कैंडिडेट के लिए कोई फीस नहीं है.
SBI में Clerk बनने के लिए आपको तीन चरणों से गुज़रना होगा. सबसे पहले Preliminary Exam होगा जो September 2025 में होने की उम्मीद है. इसमें पास होने वालों को Main Exam देना होगा, जो November 2025 में हो सकता है. आख़िर में Local Language Test होगा. Exam pattern की बात करें तो:
- Prelims Exam: इसमें 100 सवाल होंगे और 100 नंबर का पेपर होगा. इसमें English (30 सवाल), Numerical Ability (35 सवाल) और Reasoning Ability (35 सवाल) से प्रश्न पूछे जाएँगे. इसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा.
- Mains Exam: इसमें कुल 190 सवाल होंगे और 200 नंबर का पेपर होगा. इसमें General/Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, और Reasoning Ability & Computer Aptitude जैसे सेक्शन्स से सवाल आएँगे.
दोनों ही exams में ग़लत जवाब देने पर 1/4th number काट लिए जाएँगे.
सैलरी कितनी मिलेगी?
अगर आप इस भर्ती में चुन लिए जाते हैं, तो सैलरी काफ़ी अच्छी मिलती है. शुरुआत में Basic Pay ₹26,730 होगा. इसके अलावा आपको कई तरह के Allowances भी मिलते हैं. जैसे कि:
- महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)
- मकान किराया भत्ता (House Rent Allowance)
- परिवहन भत्ता (Transport Allowance)
- और भी कई तरह के भत्ते और लाभ.
इन सबको मिलाकर आपकी कुल महीने की सैलरी लगभग ₹46,000 तक पहुँच जाएगी. मुझे लगता है कि आज के ज़माने में एक अच्छी सैलरी के साथ एक Stable नौकरी मिलना बहुत ज़रूरी है और ये मौक़ा यही दे रहा है.
ऐसे करें Apply
Apply करना बहुत आसान है. आपको SBI की official careers website पर जाना होगा और बस इन कुछ steps को follow करना है:
- सबसे पहले आपको website पर खुद को register करना होगा.
- फिर online application form में अपनी पूरी personal और education details भरनी होंगी.
- अब आपको अपनी passport size photo और signature जैसे ज़रूरी documents upload करने होंगे.
- आख़िर में अपनी कैटेगरी के हिसाब से application fee भरनी होगी.
- Form submit करने के बाद उसका एक printout निकाल कर अपने पास ज़रूर रखें.
ध्यान रहे, फ़ॉर्म भरते समय कोई ग़लती न हो, क्योंकि बाद में सुधारने का मौक़ा नहीं मिलेगा. 26 August 2025 तक अपना फ़ॉर्म ज़रूर जमा कर दें, क्योंकि आख़िरी वक़्त में अक्सर Website slow हो जाती है.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।