SBI क्लर्क Prelims Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड | SBI Clerk Admit Card

SBI Clerk Prelims Admit Card : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में Clerk बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. SBI ने Junior Associates के Prelims एग्जाम के लिए Admit Card जारी कर दिया है. अगर आपने भी इस भर्ती के लिए apply किया था, तो आप SBI की official website पर जाकर अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. ये exam 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को होने वाला है. अब मैं आपको बताता हूँ कि आपको Admit Card कैसे डाउनलोड करना है और एग्जाम के दिन किन-किन बातों का ध्यान रखना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

अपना Admit Card ऐसे डाउनलोड करें

 

Admit Card डाउनलोड करना बहुत आसान है. आपको बस कुछ steps follow करने हैं:

  • सबसे पहले आपको SBI की official website sbi.co.in पर जाना है.
  • वेबसाइट पर आपको Careers सेक्शन में जाना होगा.
  • वहां आपको Latest Announcements में SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 का link मिलेगा. उस पर क्लिक कर दें.
  • अब आप अपनी registration number/roll number और password/date of birth (DD-MM-YY फॉर्मेट में) डालकर log-in करें.
  • Log-in करते ही आपका Admit Card स्क्रीन पर आ जाएगा. मैं तो यही कहूँगा कि आप इसे तुरंत डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल कर रख लें. Hard copy के बिना आपको एग्जाम हॉल में entry नहीं मिलेगी.

 

Admit Card पर क्या-क्या details होंगी

 

आपका Admit Card सिर्फ एक entry ticket नहीं है, बल्कि इस पर बहुत सारी ज़रूरी जानकारी होती है. Admit Card पर आपका नाम, roll number, registration number, parents’ name और आपकी photo और signature जैसी चीजें होंगी. इसके अलावा exam की तारीख, reporting time, exam center का पता, और exam से जुड़े सभी guidelines भी इसी पर लिखे होते हैं. Admit Card डाउनलोड करने के बाद इन सभी details को ध्यान से cross-check कर लें. अगर कोई गलती है, तो तुरंत SBI को बताएं.

Read More  Staff Nurse Recruitment: 225+ पदों पर बंपर भर्ती | Staff Nurse Job

 

Exam के दिन किन-किन बातों का ध्यान रखें

 

Exam के दिन आपको कुछ बहुत ज़रूरी document अपने साथ लेकर जाने हैं. इनके बिना आपको exam देने की permission नहीं मिलेगी.

  1. Admit Card: इसका प्रिंटआउट आपके पास होना ही चाहिए.
  2. Photo ID Proof: एक original photo ID जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID, या Passport साथ लेकर जाएं.
  3. Photocopy of ID: आप अपनी ID proof की एक photocopy भी साथ रख लें.
  4. Passport Size Photos: जो photo आपने form में लगाई थी, उसकी दो extra passport size photos भी ले जाएं.

Exam online होगा और एक घंटे का होगा. इसमें 100 questions होंगे जो तीन sections में बंटे होंगे – English Language, Numerical Ability, और Reasoning Ability. हर गलत जवाब पर 0.25 number की negative marking भी होगी, तो इस बात का खास ध्यान रखें. कुल 6589 Clerk पदों के लिए ये भर्ती हो रही है. मेरा मानना है कि आप शांत मन से जाएं और अपना best दें.

 

SBI Clerk Prelims Exam Pattern: विषय-वार जानकारी

इस एग्जाम को पास करने के लिए आपको इसके पैटर्न को अच्छे से समझना होगा. यह रहा SBI Clerk Prelims का पूरा Exam Pattern:

 

 

English Language

Numerical Ability

Reasoning Ability

Total | 100, 1 Hour |

Exam में हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स काटे जाएंगे. यह जानना बहुत जरूरी है कि हर सेक्शन के लिए एक fix समय (20 minutes) तय है, आप उसे बदल नहीं सकते.

 

Exam Centre में ले जाने वाले Documents की पूरी List

 

Exam Hall में entry के लिए आपको इन सभी documents को साथ रखना होगा:

  • SBI Clerk Prelims Admit Card का Printout
  • Original Photo ID Proof (जैसे Passport, Aadhaar Card, PAN Card, Driving License, Voter ID Card, Bank Passbook)
  • Photo ID Proof की एक Photocopy
  • दो Passport size photos जो आपने application form में लगाई थी.
  • Ball Point Pen
Read More  डॉक्टर्स के लिए सुनहरा मौका: 63 साल तक की उम्र वाले करें Arogyakeralam Specialist Doctor जॉब के लिए अप्लाई | Arogyakeralam Doctor Job

ध्यान रखें कि आपका photo ID proof original होना चाहिए, और उसकी photocopy पर आपकी clear photo दिखनी चाहिए. अगर आपके Admit Card और ID पर नाम अलग है तो आपको exam देने नहीं दिया जाएगा. Exam से एक दिन पहले ही ये सारी चीजें एक जगह रख लें ताकि आखिरी वक्त की हड़बड़ी से बच सकें.