UPSC Recruitment 2025 : दोस्तों, UPSC ने कुछ नए पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है. मैं आपको उन पदों की जानकारी, Eligibility और कैसे Apply करना है, ये सब विस्तार से बताऊंगा. ये भर्ती लेक्चरर और असिस्टेंट डायरेक्टर जैसे कुछ अहम पदों के लिए निकली है.
इस बार UPSC ने कुल 15 पदों के लिए भर्ती निकाली है. इन 15 पदों में से 3 पद असिस्टेंट डायरेक्टर के हैं, जो Directorate General of Civil Aviation, Ministry of Civil Aviation में हैं. बाकी के 12 पद लेक्चरर के लिए हैं, जिसमें 5 पद अंग्रेजी के लेक्चरर के लिए और 7 पद गणित के लेक्चरर के लिए हैं. ये सभी पद Delhi Administration के तहत आने वाले Industrial Training Institute (ITI) के लिए हैं. ये उन लोगों के लिए एक अच्छा मौका है जिनकी इन subjects में पकड़ अच्छी है.
अगर आप इन पदों के लिए Apply करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि आप eligible हैं या नहीं.
इस भर्ती के लिए Application online ही होगा. आपको UPSC की official website पर जाकर Apply करना होगा. ये ध्यान रखना जरूरी है कि Apply करने की आखिरी तारीख 28 August, 2025 है. और जो online form आपने भरा है, उसका printout निकालने की आखिरी तारीख 29 August, 2025 है. तो आखिरी वक्त का इंतजार मत कीजिएगा, समय रहते अपना form भर लें.
Salary की बात करें तो, Assistant Director और Lecturer दोनों पदों के लिए pay scale Level-10 का है, जो 7th CPC के हिसाब से है. इसमें आपकी salary अच्छी खासी होगी. Application Fee सभी लोगों के लिए सिर्फ ₹25 की है. अच्छी बात ये है कि SC, ST, PwD (दिव्यांग) और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी Fee नहीं है. वो लोग बिना किसी पैसे के Apply कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया में सबसे पहले एक recruitment test हो सकता है, और उसके बाद interview होगा. Interview में qualifying marks अलग-अलग category के लिए अलग हैं. सामान्य और EWS वर्ग के लिए 50 marks, OBC के लिए 45 marks, और SC, ST, PwD के लिए 40 marks हैं.
ये सारी जानकारी आपको मदद करेगी, उम्मीद है आप इसे अच्छे से इस्तेमाल करके अपना form भरेंगे.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…