सागर यूनिवर्सिटी में बड़ा घोटाला, 157 असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी पर खतरा | Sagar University
Assistant Professor Appointment Scam : सागर की Dr. Harisingh Gour Central University में एक बड़ा घोटाला सामने आया है. यह मध्य प्रदेश की सबसे पुरानी central university है. यहाँ 82 posts पर assistant professor की recruitment निकली थी, लेकिन आरोप है कि 157 लोगों को illegally appoint कर लिया गया. अब यह मामला Jabalpur High Court तक पहुँच गया है, जिसने university पर ₹5 लाख का जुर्माना भी लगाया है. यह बहुत serious मामला है जो students और job aspirants दोनों को परेशान कर सकता है.
यह पूरा मामला साल 2010 से शुरू हुआ था, जब university ने बिना vacancies बताए recruitment निकाली थी. बाद में 76 posts के लिए एक modified advertisement आया, लेकिन 156 उम्मीदवारों को select कर लिया गया. High court ने 2017 में इन सभी appointments को रद्द कर दिया था और transparent तरीके से फिर से भर्ती करने का आदेश दिया था. इसके बाद university की executive council ने 2020 में एक fresh list बनाने का फैसला किया, लेकिन 2022 में इस फैसले को बदल दिया. High court ने 2022 के इस फैसले को “illegal and arbitrary” बताया है.
Jabalpur High Court ने university को आदेश दिया है कि वह 45 दिनों के अंदर ₹5 लाख का जुर्माना जमा करे. court ने कहा कि यह जुर्माना university उन executive council members से वसूल कर सकती है, जिन्होंने 2022 की meeting में गलत फैसला लिया था. court ने university को यह भी कहा है कि 3 महीने के अंदर नए appointments की प्रक्रिया पूरी की जाए, वरना सभी illegally नियुक्त assistant professors की नौकरी 15 November 2025 से खत्म हो जाएगी. यह जुर्माना MP Police Welfare Fund, National Defence Fund और High Court Bar Association जैसी जगहों पर बाँटा जाएगा.
यह घटना उन सभी लोगों के लिए एक lesson है जो government jobs की तैयारी कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता (transparency) कितनी ज़रूरी है. High court के इस फैसले से उन उम्मीदवारों को उम्मीद मिली है जो सालों से ईमानदारी से तैयारी कर रहे हैं लेकिन उन्हें ऐसे घोटालों की वजह से मौका नहीं मिल पाता.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…