नागपुर यूनिवर्सिटी का रिजल्ट आया: 2nd Semester का रिजल्ट यहाँ देखें | RTMNU Result
RTMNU 2nd Semester Result : मेरे भाई और बहनों, जो लोग Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University के 2nd semester result का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. University ने कई courses के नतीजे online जारी कर दिए हैं. मैं जानता हूँ कि result का इंतज़ार करना कितना मुश्किल होता है, दिल में धक-धक लगी रहती है. लेकिन अब फिक्र छोड़िए, क्योंकि मैं आपको बता रहा हूँ कि आप अपना result कैसे आसानी से देख सकते हैं.
अपना नतीजा देखना कोई rocket science नहीं है. आप बस कुछ आसान से steps follow कर लें.
rtmnuresults.org
पर जाना है.यह website थोड़ी busy हो सकती है, तो अगर एक बार में न खुले तो परेशान मत हों, थोड़ी देर बाद फिर कोशिश कर सकते हैं.
University ने results को धीरे-धीरे जारी किया है, ताकि students को ज़्यादा इंतज़ार न करना पड़े. 22 अगस्त तक कई semesters और courses के results आ चुके हैं, जिनमें से कुछ ये हैं:
आप अपनी faculty के हिसाब से website पर पूरी list check कर सकते हैं. वहाँ पूरी जानकारी मिल जाएगी.
कभी-कभी marksheet में कोई गलती हो जाती है या आपको लगता है कि marks कम आए हैं. ऐसे में घबराने की ज़रूरत नहीं. University इसके लिए re-evaluation और mark sheet correction की सुविधा देती है.
Result देखने के बाद, कुछ बातें ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है.
मुझे लगता है कि digital results का यह system बहुत आसान और convenient है. इससे students को घर बैठे ही सारी जानकारी मिल जाती है. तो देर मत कीजिए, अपना result देखिए और मुझे बताइए कि कैसा रहा. मेरी तरफ से आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…