नागपुर यूनिवर्सिटी का रिजल्ट आया: 2nd Semester का रिजल्ट यहाँ देखें | RTMNU Result

RTMNU 2nd Semester Result : मेरे भाई और बहनों, जो लोग Rashtrasant Tukadoji Maharaj Nagpur University के 2nd semester result का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. University ने कई courses के नतीजे online जारी कर दिए हैं. मैं जानता हूँ कि result का इंतज़ार करना कितना मुश्किल होता है, दिल में धक-धक लगी रहती है. लेकिन अब फिक्र छोड़िए, क्योंकि मैं आपको बता रहा हूँ कि आप अपना result कैसे आसानी से देख सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

आपका Result कैसे देखें?

 

अपना नतीजा देखना कोई rocket science नहीं है. आप बस कुछ आसान से steps follow कर लें.

  1. सबसे पहले आपको university की official website rtmnuresults.org पर जाना है.
  2. website खुलने के बाद, वहाँ आपको faculty और exam type चुनने का option मिलेगा. जैसे आपका course B.A. है, तो आप Humanities चुनें. अगर B.Tech है तो Science & Technology चुन सकते हैं.
  3. इसके बाद, आपको अपनी roll number डालनी होगी.
  4. Roll number डालने के बाद, ‘View Mark Sheet’ या ‘Download’ का button दबाएं.
  5. बस हो गया! आपका result आपके सामने होगा.

यह website थोड़ी busy हो सकती है, तो अगर एक बार में न खुले तो परेशान मत हों, थोड़ी देर बाद फिर कोशिश कर सकते हैं.

 

किन Courses के नतीजे आए हैं?

 

University ने results को धीरे-धीरे जारी किया है, ताकि students को ज़्यादा इंतज़ार न करना पड़े. 22 अगस्त तक कई semesters और courses के results आ चुके हैं, जिनमें से कुछ ये हैं:

  • B.A. Second Semester (NEP) और B.Com. Second Semester के results 19 अगस्त को आए हैं.
  • Bachelor of Computer Application (BCA) और B.B.A. Second Semester के results 2 अगस्त को ही आ चुके थे.
  • B.Tech. के भी कई semesters के नतीजे आ गए हैं.
Read More  HP बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025: 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द, यहाँ देखें | HPBOSE Result 2025

आप अपनी faculty के हिसाब से website पर पूरी list check कर सकते हैं. वहाँ पूरी जानकारी मिल जाएगी.

 

अगर Result में कोई गड़बड़ी हो तो क्या करें?

 

कभी-कभी marksheet में कोई गलती हो जाती है या आपको लगता है कि marks कम आए हैं. ऐसे में घबराने की ज़रूरत नहीं. University इसके लिए re-evaluation और mark sheet correction की सुविधा देती है.

  • Re-evaluation: अगर आप अपने marks से खुश नहीं हैं, तो आप अपनी answer sheet को दोबारा check कराने के लिए apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको result आने के कुछ दिनों के अंदर ही online apply करना होता है और fees भी भरनी होती है.
  • Mark Sheet Correction: अगर आपके marksheet में कोई नाम की गलती है, या roll number या कोई और personal detail गलत छप गई है, तो आप इसके लिए भी apply कर सकते हैं. इसके लिए आपको college के through या सीधे university में जाकर form जमा करना होता है.

 

क्या-क्या ज़रूरी बातें याद रखें?

 

Result देखने के बाद, कुछ बातें ध्यान में रखना बहुत ज़रूरी है.

  • सबसे पहले, अपने marks को ध्यान से देखें.
  • यह भी check करें कि आपका नाम, roll number और बाकी details सही हैं या नहीं. अगर कोई गलती दिखे तो तुरंत university से contact करें.
  • आप अपनी mark sheet का एक printout ज़रूर निकाल लें या PDF save कर लें. यह आगे काम आएगा.

मुझे लगता है कि digital results का यह system बहुत आसान और convenient है. इससे students को घर बैठे ही सारी जानकारी मिल जाती है. तो देर मत कीजिए, अपना result देखिए और मुझे बताइए कि कैसा रहा. मेरी तरफ से आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं.

Read More  पॉलीटेक्निक 5th राउंड रिजल्ट | UPJEE Polytechnic Result

 

Leave a Comment