RSSB Platoon Commander Bharti 2025: 84 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन | RSSB Platoon Commander
RSSB Platoon Commander Bharti 2025 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने उन युवाओं के लिए एक शानदार मौका दिया है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं. Platoon Commander के 84 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. अगर आप Graduate हैं और 20 से 25 साल के बीच की उम्र के हैं, तो यह Form जरूर भर दें.
अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान रखें:
इस भर्ती में चयन के लिए आपको कई stages पार करने होंगे, जिनमें लिखित परीक्षा, physical tests, interview और document verification शामिल हैं.
अगर आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं, तो आपको physical test देना होगा.
पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
महिला उम्मीदवारों के लिए:
Written Exam 400 नंबर का होगा, जिसमें दो papers होंगे. हर गलत जवाब के लिए 1/3 mark काटे जाएंगे (negative marking).
लिखित परीक्षा 22 नवंबर 2025 को होने की उम्मीद है.
फॉर्म भरने का तरीका बहुत ही आसान है. आप RSSB की official website rssb.rajasthan.gov.in
पर जाकर apply कर सकते हैं.
अपने आवेदन फॉर्म का एक printout जरूर निकाल कर रखें. यह एक बढ़िया मौका है, खासकर उनके लिए जो राजस्थान में नौकरी करना चाहते हैं.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…