RSSB Patwari Answer Key 2025 : नमस्कार दोस्तों, आप सबने Rajasthan Patwari के एग्जाम के बारे में सुना ही होगा. बहुत से लोगों ने ये एग्जाम दिया भी है और अब वो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इसकी answer key कब आएगी. जब तक answer key नहीं आती, मन में एक बेचैनी सी रहती है कि हमारा क्या स्कोर होगा, सिलेक्शन होगा या नहीं. तो मैंने सोचा कि क्यों न आपको इस बारे में पूरी और सही जानकारी दे दूं. इस article में हम बात करेंगे कि answer key कब आ सकती है और आप इसे कैसे देख सकते हैं.
Answer Key कैसे download करें?
जब answer key जारी हो जाएगी, तो आप इसे बहुत आसानी से download कर सकते हैं. ये PDF format में आती है और आप इसे अपने फोन या कंप्यूटर में save कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको RSSB की official website पर जाना होगा.
- वहां ‘Latest News’ या ‘Candidate Corner’ के सेक्शन में जाएँ.
- यहां आपको ‘Patwari Exam 2025 Answer Key’ का link मिलेगा.
- उस पर click करें, और answer key की PDF file खुल जाएगी.
आप अपने question paper से अपने जवाब मिला सकते हैं और अपना tentative score निकाल सकते हैं.
Answer Key को challenge करने का तरीका
अक्सर ऐसा होता है कि answer key में कोई सवाल या जवाब गलत होता है. अगर आपको किसी सवाल के जवाब पर शक है तो आप इसके लिए objection उठा सकते हैं. इसके लिए एक तय समय दिया जाता है.
- आपको online portal पर login करना होगा.
- जिस सवाल पर आपको शक है, उसके लिए proof देना होगा, जैसे किसी किताब का reference या कोई official document.
- हर सवाल के लिए एक छोटी सी fee भी देनी पड़ती है.
- जब आप अपना challenge submit कर देते हैं, तो board उसे देखता है और अगर आपका दावा सही हुआ तो उस सवाल के लिए marks सबको मिल जाते हैं.
Result और Final Selection की बात
जब आप answer key से अपने नंबर मिला लेते हैं, तो दिमाग में सबसे बड़ा सवाल ये आता है कि अब result कब आएगा. Answer key के बाद board सभी objections को check करता है और फिर एक final answer key जारी की जाती है. इसी final key के आधार पर आपका final result बनता है. इस result में एक cut-off भी होती है. अगर आपका score cut-off से ज्यादा है तो आपका selection हो जाता है. फिर document verification और बाकी formalities होती हैं. ये पूरी प्रक्रिया थोड़ी लंबी होती है, पर सब्र रखना जरूरी है.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।