RSSB Fourth Grade Result Date: राजस्थान में RSSB की Fourth Grade exam देने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. मुझे पता चला है कि इस exam के result का इंतजार अब जल्द ही खत्म हो सकता है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) के अध्यक्ष आलोक राज ने खुद बताया है कि इस भर्ती परीक्षा का result कब तक आ सकता है. यह उन सभी candidates के लिए बहुत राहत की बात है जो लंबे समय से result का wait कर रहे हैं.
कितने पदों के लिए हुई थी यह भर्ती और कब आया था Exam?
आप सब को याद होगा कि यह भर्ती कोई छोटी-मोटी नहीं थी. इसमें कुल 53,749 पदों के लिए exam ली गई थी. यह राजस्थान में Group-D की एक बहुत बड़ी भर्ती थी और लाखों स्टूडेंट्स ने इसके लिए apply किया था. इस exam का आयोजन 19, 20 और 21 सितंबर 2025 को किया गया था. यह exam दो shifts में हुई थी. एक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक.
Result की तारीख और Exam Pattern की जानकारी
बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया है कि Fourth Grade का result Patwari और VDO की परीक्षाओं के बाद आएगा. उन्होंने कहा कि बोर्ड की कोशिश है कि result नवंबर 2025 तक जारी कर दिया जाए. आलोक राज ने यह भी बताया कि एक उम्मीदवार ने उनसे social media platform ‘X’ पर request की थी कि Fourth Grade का result सबसे बाद में जारी किया जाए ताकि जो लोग पहले से नौकरी में हैं, वे यह seat न ले पाएं और उन सीटों का फायदा नए students को मिल सके.
इस exam में 120 objective-type questions पूछे गए थे, जिनके लिए 200 marks दिए गए थे. इसमें 1/3rd negative marking थी, यानी हर गलत जवाब पर एक तिहाई marks काट लिए जाते हैं.
कुछ जरूरी बातें:
यह भर्ती बहुत बड़ी थी, इसलिए यहां कुछ key facts दिए गए हैं:
- Total Posts: 53,749
- Exam Date: 19, 20 और 21 सितंबर, 2025
- Result Expected: नवंबर 2025
मुझे लगता है कि result आने में थोड़ी देर हो रही है, लेकिन अगर इसके पीछे यह वजह है कि हर candidate को fairness के साथ मौका मिले, तो यह इंतजार जायज है. सभी students को मेरी तरफ से All the best!
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए: https://rsmssb.rajasthan.gov.in/
उभरते जॉब सेक्टर, स्किल्स बढ़ाने और युवाओं को नौकरी मिलने के नए ट्रेंड्स पर खास ध्यान, हमारे कॉन्टेंट में एक ताज़ा और दमदार नज़रिया लाती हैं। वर्कफोर्स की बदलती ज़रूरतों को समझने और नौकरी ढूंढने वालों के लिए मौके पहचानने की उनकी क्षमता हमारे मिशन के लिए बहुत ज़रूरी है।