RRB NTPC Exam 2025: एग्जाम में जाने से पहले ये 5 बातें जान लो | RRB NTPC Exam Guidelines

RRB NTPC Exam Guidelines 2025 : नमस्कार भाई लोग, आप सबने RRB NTPC का exam दिया होगा या देने जा रहे होंगे. ये सरकारी नौकरी पाने का एक बहुत बड़ा मौका है. लेकिन exam में जाने से पहले कुछ बातें जानना बहुत जरूरी है. अगर आप exam center पर छोटी सी गलती भी करते हैं, तो आपकी सारी मेहनत बेकार जा सकती है. इसलिए मैंने सोचा क्यों न आपको exam day की पूरी details बता दूं ताकि आपको कोई परेशानी न हो.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Exam Center पर ये चीजें जरूर ले जाएं

 

Exam center पर जाने से पहले आपको कुछ जरूरी documents अपने साथ रखने होंगे. इनके बिना आपको entry नहीं मिलेगी.

  • आपका Admit Card, जिसका एक साफ printout होना चाहिए.
  • एक original photo ID proof (जैसे Aadhaar Card, PAN Card, Voter ID, Driving License या Passport).
  • दो passport size photos, जो आपने form भरते समय upload की थीं.
  • एक face mask.

याद रखिए, original ID proof के बिना आपको अंदर जाने नहीं दिया जाएगा, इसलिए उसे संभालकर रखें.

 

Exam की Timing और Entry के Rules

 

RRB NTPC का CBT 1 exam तीन shifts में हो रहा है. आपको अपने Admit Card पर shift का समय check कर लेना चाहिए.

  • Shift 1: Reporting Time: 7:30 AM, Gate Closing Time: 8:30 AM, Exam Start: 9:00 AM.
  • Shift 2: Reporting Time: 11:15 AM, Gate Closing Time: 12:15 PM, Exam Start: 12:45 PM.
  • Shift 3: Reporting Time: 3:00 PM, Gate Closing Time: 4:00 PM, Exam Start: 4:30 PM.

आपको reporting time से पहले ही exam center पर पहुंचना चाहिए, क्योंकि gate closing time के बाद किसी भी candidate को entry नहीं मिलेगी.

Read More  RRB Ministerial Exam Date: रेलवे में नौकरी का सपना होगा पूरा, जानें कब होगा एग्जाम | RRB Ministerial Exam Date

 

ये चीजें Exam Hall में बिल्कुल न ले जाएं

 

Exam hall में कुछ चीजें सख्त मना हैं. अगर आप इन्हें लेकर गए, तो disqualification भी हो सकता है.

  • Mobile phone, watch, calculator, Bluetooth device जैसे कोई भी electronic gadgets.
  • Books, papers या notes.
  • Jewellery जैसे अंगूठी, bracelet या earrings.
  • Pencil, pen या कोई भी stationery item, क्योंकि pen exam center पर ही दिया जाएगा.
  • Henna या Mehendi हाथों पर न लगाएं, क्योंकि biometric verification में दिक्कत हो सकती है.

Exam देने से पहले एक दिन पहले ही अपना center देख आएं, ताकि आखिरी moment में कोई rush न हो. शांत दिमाग से paper दें और अपना बेस्ट दें.

 

Leave a Comment