RRB NTPC UG 2025 : रेलवे में नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बहुत बड़ी खबर है. RRB (Railway Recruitment Board) ने undergraduate पदों के लिए जो CBT-I exam की तारीखें बताई थीं, वो अब आ चुकी हैं. ये परीक्षा 7 August से शुरू होकर 9 September 2025 तक चलेगी. इस exam में 63 लाख से ज़्यादा लोग बैठ रहे हैं, और ये 19 दिनों तक अलग-अलग shifts में होगा. अगर आपने भी इसका form भरा था, तो आपको ये पूरी जानकारी अच्छे से पढ़नी चाहिए.
एग्जाम Dates और Syllabus
RRB NTPC UG का exam 7 August से 9 September 2025 के बीच होगा. exam की तारीखें 7, 8, 11-14, 18-22, 28, 29 August और 1-4, 8, 9 September को हैं. CBT-I exam में कुल 100 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा. इन सवालों को तीन हिस्सों में बांटा गया है: General Awareness (40 सवाल), Mathematics (30 सवाल) और General Intelligence and Reasoning (30 सवाल). हर सही जवाब के लिए 1 mark मिलेगा, और सबसे ज़रूरी बात, हर गलत जवाब के लिए 1/3 mark काट लिया जाएगा.
Admit Card कैसे Download करें
आप सभी को शायद पता होगा कि admit card exam से 4 दिन पहले आता है. इससे पहले, exam city और date की जानकारी वाली slip भी आती है, ताकि आप अपने travel का plan बना सकें. अपना admit card download करने के लिए आपको अपने RRB की official website पर जाना होगा. वहां आपको login करने के लिए अपना registration number और password या date of birth डालना होगा. एक बार login करने के बाद आप अपना admit card download कर पाएंगे.
CBT-II Exam Pattern और आगे की तैयारी
जो उम्मीदवार CBT-I clear कर लेंगे, उन्हें CBT-II exam के लिए बुलाया जाएगा. CBT-II में 120 सवाल होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट मिलेंगे. इसमें भी CBT-I की तरह ही General Awareness (50 सवाल), Mathematics (35 सवाल) और General Intelligence and Reasoning (35 सवाल) शामिल होंगे. इसमें भी 1/3 की negative marking है, इसलिए बहुत ध्यान से जवाब दें. CBT-II के marks ही final merit list में गिने जाते हैं. कुछ खास पदों के लिए इसके बाद Typing Skill Test या Aptitude Test भी होगा. इन सब stages को पास करने के बाद ही आपका document verification और medical examination होगा.

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।