RRB NTPC Result 2025 Live Update: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेजुएट लेवल CBT 1 का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया है. उम्मीदवारों को अगस्त के आखिर तक रिजल्ट आने की उम्मीद है. ये रिजल्ट RRB की सभी 21 क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ-साथ merit list, scorecard और cut-off marks भी जारी किए जाएंगे.
रिजल्ट आने पर आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
यह भर्ती 8113 graduate-level पदों के लिए है, जिसमें Station Master, Goods Train Manager, Junior Account Assistant cum Typist, और Senior Clerk cum Typist जैसे पद शामिल हैं. CBT 1 की परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक हुई थी. इस परीक्षा में 100 सवाल थे और negative marking भी थी (हर गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटेंगे).
चयन प्रक्रिया में कई चरण होते हैं, जो इस प्रकार हैं:
रेलवे में Graduate Level के लिए ये पद और उनकी वैकेंसी उपलब्ध हैं:
Post Name | Vacancy | Pay Level |
Goods Train Manager | 4956 | Level-5 |
Station Master | 3528 | Level-6 |
Junior Account Assistant cum Typist | 419 | Level-5 |
Senior Clerk cum Typist | 238 | Level-5 |
Senior Commercial cum Ticket Clerk | 5638 | Level-5 |
Commercial Apprentice | 259 | Level-6 |
Traffic Assistant | 88 | Level-4 |
बहुत से उम्मीदवार ये जानना चाहते हैं कि इस बार का cut-off क्या रह सकता है. अलग-अलग सूत्रों के मुताबिक, यह एक अनुमानित कट-ऑफ हो सकता है:
ध्यान रहे, ये बस एक अनुमान है और असली कट-ऑफ एग्जाम के difficulty level और उम्मीदवारों की परफॉरमेंस पर निर्भर करता है. रिजल्ट के साथ ही RRB एक normalisation process भी इस्तेमाल करता है ताकि अलग-अलग शिफ्ट के उम्मीदवारों को बराबर मौका मिल सके.
जो उम्मीदवार CBT 1 क्वालीफाई कर लेंगे, उन्हें अगले चरण यानी CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद typing skill test या computer-based aptitude test (CBAT) होगा, जो पोस्ट पर निर्भर करेगा, और आखिर में document verification और medical examination होगा.
आप अपने region की official website पर सीधे जा सकते हैं:
RRB NTPC से जुड़ी किसी भी नई जानकारी के लिए आप इन वेबसाइट्स को नियमित रूप से देखते रहें.
मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में…
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं,…
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए…