RRB NTPC Result 2025: Railway Bharti का Result, Cut-Off और Merit List | RRB NTPC Result
RRB NTPC Result : अरे भइया, रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देखने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) ने NTPC (Graduate Level) CBT-1 exam का result जल्द ही जारी करने की बात कही है. जो लोग इस exam में बैठे थे, वो बहुत जल्द अपना result देख पाएंगे. ये result उन हजारों candidates के लिए बहुत खास है जो Indian Railways में Goods Train Manager, Station Master और Senior Clerk जैसे पदों पर जाना चाहते हैं.
RRB NTPC में कुल कितने पद और Salary क्या है?
इस भर्ती में ग्रेजुएट लेवल के लिए कुल 8,113 पदों पर recruitment हो रहा है. इनमें सबसे ज़्यादा Goods Train Manager के लिए 3,144 पद और Station Master के लिए 994 पद हैं. Salary की बात करें तो ये post के हिसाब से तय होती है.
- Station Master: Level-6 की job है, जिसका basic pay ₹35,400 per month से शुरू होता है.
- Goods Train Manager: Level-5 की job है, जिसका basic pay ₹29,200 per month से शुरू होता है.
Basic pay के अलावा कई तरह के भत्ते (allowances) भी मिलते हैं, जिससे in-hand salary काफी अच्छी हो जाती है.
Result कैसे देखें और Merit List कैसे Download करें?
RRB NTPC CBT-1 का result PDF format में आएगा. हर RRB zone की अपनी-अपनी website पर result की list मिलेगी. आपको अपनी zone की website पर जाना होगा.
- Allahabad:
rrbald.gov.in
- Ajmer:
rrbajmer.gov.in
- Gorakhpur:
rrbgkp.gov.in
वेबसाइट पर “RRB NTPC Result 2025” का link मिलेगा. उस पर click करने पर एक PDF file खुलेगी, जिसमें qualified candidates के roll numbers की list होगी. आप Ctrl + F
दबाकर अपना roll number search कर सकते हैं.
Result के बाद आगे क्या होगा?
जो candidates CBT-1 पास कर लेंगे, उन्हें CBT-2 के लिए बुलाया जाएगा. ये exam सितंबर-अक्टूबर 2025 में होने की उम्मीद है. इसके बाद, post के हिसाब से typing test या aptitude test होगा. आखिरी में document verification और medical examination होगा. तो अपनी तैयारी पूरी रखिए और official website पर नज़र बनाए रखिए.

मुख्य व्यवस्थापक और सर्वे-सर्वा, हर्ष दुबे के पास डिजिटल मीडिया स्ट्रैटेजी और कॉन्टेंट मैनेजमेंट का गहरा अनुभव है। उनका सपना इस प्लेटफ़ॉर्म को बेहद आसान और असरदार बनाना है, ताकि हर नौकरी ढूंढने वाला और हर कंपनी अपनी ज़रूरत का सब कुछ आसानी और तेज़ी से पा सके।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.