रेलवे NTPC भर्ती 2025: 8,875 पदों पर Station Master, Goods Guard की बम्पर वैकेंसी | RRB NTPC Vacancy

RRB NTPC New Vacancy 2025 : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी आई है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC (Non-Technical Popular Categories) के तहत 8,875 खाली पदों पर भर्ती की मंज़ूरी दे दी है. मैं आपको बता दूँ, यह भर्ती Graduate और 12th पास, दोनों तरह के कैंडिडेट्स के लिए है. इनमें Station Master, Goods Train Manager, Chief Commercial cum Ticket Supervisor जैसे कई बड़े पद शामिल हैं. इसका पूरा Centralized Employment Notification (CEN) जल्द ही अक्टूबर या नवंबर 2025 में जारी होगा, जिसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएँगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

RRB NTPC 2025: Pay Level के हिसाब से पदों का बंटवारा (8875 Vacancies)

इस बार कुल 8,875 पदों पर भर्ती होगी. यहाँ Pay Level और योग्यता के हिसाब से पदों का पूरा ब्रेकअप दिया गया है.

पोस्ट का नाम Pay Level (7th CPC) शैक्षणिक योग्यता कुल पद
Goods Train Manager Level 5 ग्रेजुएट 3423
Station Master Level 6 ग्रेजुएट 615
Junior Account Assistant cum Typist Level 5 ग्रेजुएट 921
Senior Clerk cum Typist Level 5 ग्रेजुएट 638
Commercial cum Ticket Clerk Level 3 12वीं पास 2424
Junior Clerk cum Typist Level 2 12वीं पास 163
कुल (Total) 8,875

ज़रूरी आयु सीमा (Age Limit):

  • Graduate Posts (Level 4, 5, 6): 18 से 36 साल तक.
  • Undergraduate Posts (Level 2, 3): 18 से 33 साल तक.
  • आरक्षित कैटेगरी (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के हिसाब से उम्र में छूट मिलेगी.

 

सलेक्शन प्रोसेस: कौन से पद के लिए कौन सा Skill Test ज़रूरी?

RRB NTPC में चयन प्रक्रिया मल्टी-स्टेज (Multi-Stage) होती है. CBT-1 सिर्फ़ स्क्रीनिंग टेस्ट होता है.

Read More  तमिलनाडु TET 2025: Exam की तारीखों में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए नई Dates | Tamil Nadu TET Exam 2025

 

सलेक्शन के मुख्य चरण (Selection Stages)

 

  1. CBT-1: पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Screening Test).
  2. CBT-2: दूसरा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (Post-Specific), जो फाइनल मेरिट का आधार होता है.
  3. Skill/Aptitude Test: (ज़रूरत के हिसाब से)
    • Typing Skill Test: Junior/Senior Clerk कम टाइपिस्ट, JAA जैसे पदों के लिए.
    • CBAT (Computer-Based Aptitude Test): Station Master और Traffic Assistant जैसे पदों के लिए.
  4. दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल टेस्ट (Medical Exam).

 

CBT-1 और CBT-2 का पैटर्न

 

दोनों CBTs 90 मिनट के होंगे और दोनों में हर ग़लत जवाब पर 1/3 मार्क्स काटे जाएँगे.

स्टेज कुल सवाल कुल मार्क्स विषय का ब्रेकअप
CBT-1 100 100 GA (40), Maths (30), Reasoning (30)
CBT-2 120 120 GA (50), Maths (35), Reasoning (35)

 

आवेदन फ़ीस और कैसे अप्लाई करें?

 

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख़: अक्टूबर/नवंबर 2025 में आने की उम्मीद है.
  • Official Website: आपको अपने क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा.

आवेदन फ़ीस:

  • जनरल / OBC / EWS: ₹500
  • SC / ST / PwD / महिला / Ex-Servicemen: ₹250

मेरा कहना है कि इतनी बड़ी भर्ती का मौक़ा गँवाना नहीं चाहिए. RRB NTPC की तैयारी के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप Maths, Reasoning और General Awareness पर मज़बूत पकड़ बनाएँ, और अगर आपका पद Typing या Aptitude Test वाला है तो उसकी प्रैक्टिस भी अभी से शुरू कर दें. ज़्यादा जानकारी के लिए आप अपने क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट चेक करते रहें.

Leave a Comment