RRB NTPC Graduate Result 2025 : रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर आई है. Railway Recruitment Board (RRB) ने Graduate level posts के लिए हुई CBT 1 परीक्षा का result जल्द ही घोषित करने का ऐलान किया है. जिन लोगों ने जून 2025 में यह exam दिया था, वे काफी समय से इसके नतीजों का इंतजार कर रहे थे. अब इंतज़ार की घड़ियाँ खत्म होने वाली हैं. मुझे लगता है कि इस बार competition बहुत कड़ा था, लेकिन अगर आपकी तैयारी अच्छी थी तो आपका selection ज़रूर होगा.
RRB NTPC Result 2025 और Cut-off कब आएगा?
RRB NTPC Graduate level CBT 1 की परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 के बीच हुई थी. उसके बाद answer key भी जारी कर दी गई थी और 6 जुलाई तक आपत्तियाँ भी ली गईं. अब ख़बर ये है कि इसका final result सितंबर 2025 में कभी भी आ सकता है. Result के साथ ही, Board Cut-off marks और scorecard भी जारी करेगा.
CBT 1 को पास करने के लिए हर उम्मीदवार को एक minimum qualifying mark लाना होता है, जो category के हिसाब से अलग है.
Category | Minimum Marks |
General/EWS | 40% |
OBC/SC | 30% |
ST | 25% |
इन पदों पर हुई थी भर्ती और क्या है Expected Cut-off?
RRB NTPC की इस भर्ती में कुल 8113 vacancies थीं. ये सभी पद graduate level के थे, जिनमें से कुछ प्रमुख पदों की जानकारी इस तरह है:
- Goods Train Manager: 3144 posts
- Chief Commercial cum Ticket Supervisor: 1736 posts
- Junior Account Assistant cum Typist: 1507 posts
- Station Master: 994 posts
- Senior Clerk cum Typist: 732 posts
CBT 1 के लिए Expected Cut-off (out of 100)
- General: 70-85 marks
- OBC: 65-80 marks
- SC: 55-75 marks
- ST: 50-70 marks
- EWS: 60-80 marks
कैसे चेक करें अपना Result और Scorecard?
Result आने के बाद आप इसे आसानी से online check कर सकते हैं.
- सबसे पहले, आपको अपने zone के RRB की official website पर जाना होगा.
- वहाँ homepage पर ‘RRB NTPC Result 2025’ का link दिखेगा, उस पर click करें.
- एक PDF file खुलेगी जिसमें उन सभी उम्मीदवारों के roll number होंगे जिन्होंने CBT 1 पास कर लिया है. आप Ctrl+F दबाकर अपना roll number search कर सकते हैं.
- अगर आपका roll number उस list में है, तो आप CBT 2 के लिए qualify कर गए हैं.
- इसके अलावा, आप अपने login details डालकर अपना scorecard भी download कर सकते हैं. scorecard में आपके marks और qualifying status जैसी सारी जानकारी होगी.
CBT 2 का Exam Pattern और Syllabus
जिन उम्मीदवारों का CBT 1 clear हो जाएगा, उन्हें CBT 2 के लिए बुलाया जाएगा. CBT 2 भी एक computer-based test है, और इसके marks आपकी final selection में जोड़े जाएँगे. इस exam में कुल 120 सवाल होंगे जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट मिलेंगे.
Subject | No. of Questions | Marks |
General Awareness | 50 | 50 |
Mathematics | 35 | 35 |
General Intelligence and Reasoning | 35 | 35 |
Total | 120 | 120 |
CBT 2 Syllabus:
- General Awareness: Current Events, History, Geography, Indian Polity, Science and Technology, Art & Culture.
- Mathematics: Number System, LCM-HCF, Percentage, Time & Work, Time & Distance, Profit & Loss, Simple and Compound Interest.
- General Intelligence and Reasoning: Analogies, Coding-Decoding, Blood Relations, Syllogism, Venn Diagrams, Puzzles और Data Sufficiency.
मुझे लगता है कि अगर आप CBT 1 clear कर लेते हैं, तो CBT 2 के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि competition बहुत ज़्यादा है और समय कम.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।