रेलवे एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल आंसर की 2025 जारी, यहां देखें पूरा हल | RRB NTPC Answer Key

RRB NTPC Graduate Level Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) ने NTPC ग्रेजुएट लेवल परीक्षा की Answer Key जारी कर दी है. अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो आप अपने marks का अंदाजा लगा सकते हैं और अगर आपको किसी सवाल पर शक है, तो आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. मैं आपको इससे जुड़ी सारी ज़रूरी जानकारी आसान भाषा में बता रहा हूं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

RRB NTPC Graduate Level Answer Key: ऐसे करें चेक

 

अगर आपने RRB NTPC ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा दी थी, तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपनी Answer Key देख सकते हैं:

  1. सबसे पहले आपको RRB की official website पर जाना होगा.
  2. वहां “RRB NTPC Graduate Level Answer Key 2025” से जुड़े लिंक पर क्लिक करें.
  3. फिर, आपको अपना user ID और password डालकर login करना होगा.
  4. Login करते ही आपकी Answer Key और आपकी response sheet स्क्रीन पर आ जाएगी.
  5. इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

 

Answer Key पर आपत्ति (Objection) कैसे दर्ज करें

अगर आपको लगता है कि किसी सवाल का जवाब गलत है, तो आप उस पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

  • आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 6 जुलाई, 2025 थी.
  • इसके लिए प्रति सवाल ₹50 की फीस लगेगी.
  • अगर आपका objection सही पाया जाता है, तो यह फीस आपको वापस मिल जाएगी.

 

8,113 पदों पर भर्ती: इन पोस्ट्स के लिए था मौका

 

RRB NTPC की इस भर्ती में कुल 8,113 पद थे. ये पद ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए थे.

  • Goods Train Manager: 3,144 पद
  • Chief Commercial cum Ticket Supervisor: 1,736 पद
  • Senior Clerk cum Typist: 732 पद
  • Junior Account Assistant cum Typist: 1,507 पद
  • Station Master: 994 पद
Read More  MCD में बिना एग्जाम डॉक्टर की नौकरी: सीधे इंटरव्यू से भर्ती, जानें कैसे? | MCD Senior Resident Jobs

 

सैलरी और चयन प्रक्रिया

 

RRB NTPC की नौकरी में सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है.

  • सैलरी: इन पदों की शुरुआती बेसिक सैलरी ₹29,200 से ₹35,400 प्रति माह है. इसके अलावा, आपको DA, HRA और दूसरे भत्ते भी मिलेंगे.
  • चयन प्रक्रिया: इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में होता है:
    • CBT 1
    • CBT 2
    • Typing Skill Test या Aptitude Test (पदों के अनुसार)
    • Document Verification और Medical Exam

यह उन सभी युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका था, जो रेलवे में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं.