RRB NTPC परीक्षा का समय आ गया, जानें कौन सी शिफ्ट में होगा आपका एग्जाम? | RRB NTPC Exam Timing
RRB NTPC Exam Timing : जिन बच्चों ने रेलवे के NTPC (Non-Technical Popular Categories) एग्जाम का फॉर्म भरा था और CBT 1 एग्जाम देने जा रहे हैं, उनके लिए एग्जाम की timings जानना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आप सही समय पर नहीं पहुंचे तो हो सकता है कि आप एग्जाम देने से चूक जाएं. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इस साल का एग्जाम शेड्यूल निकाल दिया है, और इसमें हर शिफ्ट का समय साफ-साफ बताया गया है. तो, अगर आपका admit card आ गया है, तो ये शेड्यूल ध्यान से देख लें ताकि आखिरी मिनट में कोई दिक्कत न हो.
RRB NTPC CBT 1 का एग्जाम हर दिन तीन shifts में हो रहा है. ये timings आपके admit card पर भी लिखी होंगी, लेकिन पहले से पता होने पर आप बेहतर तैयारी कर पाएंगे.
यह पूरा एग्जाम 90 मिनट यानी डेढ़ घंटे का होता है. जो बच्चे PwBD category से हैं और scribe का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें 120 मिनट (2 घंटे) का समय मिलेगा.
मेरी राय में, सबसे जरूरी बात Gate Closing Time की है. अगर आप एक मिनट भी लेट हुए तो आपको exam hall में घुसने नहीं दिया जाएगा, चाहे कोई भी वजह हो. इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपने Reporting Time से भी 30-45 मिनट पहले ही पहुंच जाएं. इससे आपको center ढूंढने और अपनी सीट पर आराम से बैठने का समय मिल जाएगा. साथ ही, आपका biometric attendance और फोटो भी वहीं लिया जाएगा, तो इसके लिए भी extra time रखें.
आपको exam center में pen/pencil लेकर जाने की जरूरत नहीं है. वह और एक rough sheet आपको वहीं पर दिया जाएगा. इसके अलावा, अपने साथ कोई भी electronic item या घड़ी लेकर न जाएं. सिर्फ अपना admit card और original ID proof (जैसे Aadhar Card, PAN Card) ही ले जाएं. यह सारी जानकारी आपके admit card पर भी होगी, तो उसे ध्यान से पढ़ लें.
एग्जाम सेंटर पर ये चीजें भूलकर भी न ले जाएं. अगर पकड़े गए तो आपको एग्जाम से बाहर किया जा सकता है.
जो उम्मीदवार PwBD (Persons with Benchmark Disabilities) कैटेगरी से हैं और अपने साथ scribe (राइटर) लेकर जा रहे हैं, उनके लिए कुछ खास नियम हैं.
ये सारी बातें आपको पता होनी चाहिए.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…