RRB NTPC परीक्षा का शहर पता चला, क्या आपका नाम लिस्ट में है? | RRB NTPC Exam City
RRB NTPC Exam City : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से NTPC के Undergraduate posts का एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर आई है. एग्जाम के लिए city intimation slip जारी हो चुकी है, मतलब अब आपको पता चल गया होगा कि आपका एग्जाम किस शहर में है. ये slip 29 जुलाई, 2025 से मिलना शुरू हुई थी, ताकि आप अपने travel का plan बना सकें. और अब तो admit card भी आ रहे हैं. जिन लोगों का एग्जाम 7 अगस्त से शुरू हुआ था, उनको 4 दिन पहले से ही admit card मिलना शुरू हो गया था. अगर आपका एग्जाम आने वाली तारीखों में है, तो आप भी अपना admit card डाउनलोड कर सकते हैं.
अपना एग्जाम सिटी और admit card देखना बहुत आसान है. आपको बस अपनी RRB की official वेबसाइट पर जाना है, जैसे Prayagraj या Gorakhpur. या फिर आप सीधे rrb.digialm.com पर भी जा सकते हैं. वहाँ आपको अपने login credentials डालने होंगे, जिसमें आपका user ID (registration number) और password (जो कि आपकी जन्म-तिथि है, DD-MM-YYYY format में) शामिल है. जैसे ही आप login करेंगे, आपको अपनी सारी जानकारी मिल जाएगी. ये मत भूलिएगा कि city intimation slip और admit card दो अलग-अलग चीजें हैं.
ये बात ध्यान से सुनिए, क्योंकि ये सबसे जरूरी है. आपका admit card आपके exam से ठीक 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. इस पर आपके एग्जाम की तारीख, Shift और time सब कुछ लिखा होगा. नीचे कुछ तारीखों के हिसाब से admit card जारी होने की जानकारी दी गई है ताकि आपको अंदाज़ा रहे.
जब आप exam hall जाएं, तो ये चीजें अपने साथ जरूर रखें. इनके बिना आपको अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.
SC/ST candidates के लिए एक अच्छी बात ये है कि उन्हें travel pass भी मिलता है. ये सुविधा exam city intimation slip के साथ ही मिल जाती है.
CBT 1 (Computer Based Test) में कुल 100 सवाल होंगे, जो 100 marks के होंगे. आपको इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा.
हर गलत जवाब के लिए 1/3 mark काटे जाएंगे. इसलिए, सोच-समझकर जवाब दें. मेरी राय है कि जिस सवाल का जवाब नहीं पता, उस पर ज्यादा समय बर्बाद न करें और आगे बढ़ें.
यह एग्जाम खासकर उन लोगों के लिए है जो 12वीं पास हैं और रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं. यह भर्ती इन नौकरियों के लिए हो रही है:
अच्छे से तैयारी करके जाएं, और exam center पर समय से पहुंचें.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…