RRB NTPC परीक्षा का शहर पता चला, क्या आपका नाम लिस्ट में है? | RRB NTPC Exam City
RRB NTPC Exam City : रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की तरफ से NTPC के Undergraduate posts का एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए बड़ी खबर आई है. एग्जाम के लिए city intimation slip जारी हो चुकी है, मतलब अब आपको पता चल गया होगा कि आपका एग्जाम किस शहर में है. ये slip 29 जुलाई, 2025 से मिलना शुरू हुई थी, ताकि आप अपने travel का plan बना सकें. और अब तो admit card भी आ रहे हैं. जिन लोगों का एग्जाम 7 अगस्त से शुरू हुआ था, उनको 4 दिन पहले से ही admit card मिलना शुरू हो गया था. अगर आपका एग्जाम आने वाली तारीखों में है, तो आप भी अपना admit card डाउनलोड कर सकते हैं.
Exam City और Admit Card ऐसे देखें
अपना एग्जाम सिटी और admit card देखना बहुत आसान है. आपको बस अपनी RRB की official वेबसाइट पर जाना है, जैसे Prayagraj या Gorakhpur. या फिर आप सीधे rrb.digialm.com पर भी जा सकते हैं. वहाँ आपको अपने login credentials डालने होंगे, जिसमें आपका user ID (registration number) और password (जो कि आपकी जन्म-तिथि है, DD-MM-YYYY format में) शामिल है. जैसे ही आप login करेंगे, आपको अपनी सारी जानकारी मिल जाएगी. ये मत भूलिएगा कि city intimation slip और admit card दो अलग-अलग चीजें हैं.
Admit Card कब मिलेगा?
ये बात ध्यान से सुनिए, क्योंकि ये सबसे जरूरी है. आपका admit card आपके exam से ठीक 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. इस पर आपके एग्जाम की तारीख, Shift और time सब कुछ लिखा होगा. नीचे कुछ तारीखों के हिसाब से admit card जारी होने की जानकारी दी गई है ताकि आपको अंदाज़ा रहे.
- 22 अगस्त को जिनका एग्जाम है, उनका admit card 18 अगस्त को आया.
- 29 अगस्त के एग्जाम के लिए 25 अगस्त को admit card आएगा.
- 1 सितंबर को जिनका एग्जाम है, उनका admit card 28 अगस्त को आएगा.
- 8 सितंबर को जिनका एग्जाम है, उनका admit card 4 सितंबर को आएगा.
Exam में क्या-क्या साथ लेकर जाना है?
जब आप exam hall जाएं, तो ये चीजें अपने साथ जरूर रखें. इनके बिना आपको अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.
- Admit card का printout (एकदम साफ).
- एक original photo ID. इसमें आपका Aadhar Card, PAN Card, Driving License, Voter ID या Passport चल जाएगा.
- दो latest passport size photo.
SC/ST candidates के लिए एक अच्छी बात ये है कि उन्हें travel pass भी मिलता है. ये सुविधा exam city intimation slip के साथ ही मिल जाती है.
Exam का पैटर्न क्या होगा?
CBT 1 (Computer Based Test) में कुल 100 सवाल होंगे, जो 100 marks के होंगे. आपको इन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा.
- General Awareness के 40 सवाल.
- Mathematics के 30 सवाल.
- General Intelligence और Reasoning के 30 सवाल.
हर गलत जवाब के लिए 1/3 mark काटे जाएंगे. इसलिए, सोच-समझकर जवाब दें. मेरी राय है कि जिस सवाल का जवाब नहीं पता, उस पर ज्यादा समय बर्बाद न करें और आगे बढ़ें.
ये पोस्ट कौन-सी नौकरियों के लिए है?
यह एग्जाम खासकर उन लोगों के लिए है जो 12वीं पास हैं और रेलवे में नौकरी पाना चाहते हैं. यह भर्ती इन नौकरियों के लिए हो रही है:
- Junior Clerk cum Typist
- Accounts Clerk cum Typist
- Trains Clerk
- Commercial cum Ticket Clerk
अच्छे से तैयारी करके जाएं, और exam center पर समय से पहुंचें.