RRB Ministerial Isolated Category Exam Dates: रेलवे में नौकरी ढूंढ रहे नौजवानों के लिए एक ज़रूरी खबर है. Railway Recruitment Board (RRB) ने Ministerial and Isolated Category के 1036 पदों के लिए होने वाले एग्जाम की तारीखें बता दी हैं. अगर आपने इन पदों के लिए apply किया था, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत अहम है. मैं आपको बताता हूँ कि exam कब है और आपको और क्या-क्या बातें ध्यान में रखनी चाहिए.
रेलवे की तरफ से जो update आई है, उसके मुताबिक Ministerial and Isolated Category का एग्जाम 10 से 12 सितंबर 2025 के बीच होगा. ये एक Computer-Based Test (CBT) होगा, जो एक ही stage में होगा. आपको पता ही होगा कि इसके लिए आवेदन फरवरी 2025 तक भरे गए थे. आप अपनी तैयारी में कोई कसर मत छोड़िए क्योंकि अब आपके पास ज्यादा वक्त नहीं है.
Exam से 10 दिन पहले आप अपनी exam city और exam date की जानकारी देख पाएंगे. आप RRB की official website, जैसे कि rrbcdg.gov.in
पर जाकर ये जानकारी देख सकते हैं. Admit Card आपको exam की तारीख से ठीक 4 दिन पहले मिल जाएगा. इसके अलावा, जो उम्मीदवार SC/ST कैटेगरी से आते हैं, उन्हें ट्रैवल अथॉरिटी भी दी जाएगी ताकि वो आराम से यात्रा कर सकें. एक और जरूरी बात, exam center पर आपको अपना original Aadhar Card साथ लेकर जाना होगा. Aadhar-based biometric verification ज़रूरी है.
इस भर्ती में selection के लिए एक Single Stage CBT होगा. यह CBT 90 मिनट का होगा, जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे और हर सवाल 1 नंबर का होगा. इसमें Professional Ability से 50, General Awareness से 15, General Intelligence & Reasoning से 15, Mathematics से 10 और General Science से 10 सवाल होंगे. एक गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटेंगे. Professional Ability के सवाल आपके पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग होंगे. जैसे अगर आप TGT के लिए apply कर रहे हैं तो आपके subject से सवाल होंगे, और अगर आप Junior Translator के लिए हैं तो translation से जुड़े सवाल होंगे.
इस भर्ती में कुल 1036 पदों पर recruitment हो रहा है. इनमें Trained Graduate Teacher (TGT) के लिए सबसे ज्यादा 338 पद हैं. इसके अलावा Post Graduate Teacher (PGT) के लिए 187, Junior Translator (Hindi) के लिए 130 और Primary Railway Teacher के लिए 188 पद हैं. बाकी पदों में Chief Law Assistant (54), Staff & Welfare Inspector (59) और Librarian (10) जैसी posts भी शामिल हैं. CBT पास करने के बाद कुछ posts के लिए Skill Test भी होगा, जैसे Stenography या Translation Test.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…