रेलवे में नौकरी का सपना होगा पूरा! RRB Group D परीक्षा की पूरी जानकारी | RRB Group D Exam
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में Group D की भर्ती को लेकर लाखों नौजवान बहुत उम्मीद लगाए बैठे हैं. हर कोई जानना चाहता है कि इसका एग्जाम कब होगा, तैयारी कैसे करें और एडमिट कार्ड कब आएगा. तो हम आपके लिए इन सब सवालों के जवाब लेकर आए हैं ताकि आपकी तैयारी और पुख्ता हो सके.
RRB Group D के लिए कुछ खास योग्यताएं तय की गई हैं. आप ये पॉइंट्स पढ़ कर देख सकते हैं कि आप इसके लिए योग्य हैं या नहीं.
परीक्षा में कुल 100 सवाल होंगे और हर सवाल एक नंबर का होगा, मतलब 100 नंबर का पेपर होगा. इसे हल करने के लिए आपको 90 मिनट मिलेंगे. अगर कोई सवाल गलत होता है तो 1/3 नंबर कट जाएगा, इसलिए ध्यान से जवाब दें. पेपर में चार Main विषय से सवाल आएंगे.
अगर आप सिलेबस को और गहराई से समझना चाहते हैं, तो इन टॉपिक्स पर खास ध्यान दें:
CBT एग्जाम पास करने के बाद आपको Physical Test के लिए बुलाया जाएगा. ये सिर्फ पास करना जरूरी है, इसके कोई नंबर नहीं जुड़ेंगे.
RRB Group D में नौकरी पाने वालों को 7वें वेतन आयोग के हिसाब से सैलरी मिलती है. शुरुआती वेतन लगभग 18,000 रुपये होता है, जिसमें भत्ते (Allowances) जोड़कर ये करीब 22,000 से 25,000 रुपये तक हो जाता है. काम का विवरण पद के हिसाब से अलग होता है, जैसे:
Admit Card की बात करें तो, ये एग्जाम से चार दिन पहले आएगा. लेकिन एग्जाम से 10 दिन पहले आप अपनी एग्जाम City, Date और Shift की जानकारी देख पाएंगे. ये सब आप Railway Recruitment Board (RRB) की official website पर अपने Registration Number और Date of Birth डाल कर चेक कर सकते हैं.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं,…
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए…
UPSC Recruitment 2025: UPSC में 84 पदों पर भर्ती, ऐसे करें Apply और जानें सारी…