RPSC Vice Principal Answer Key: ITI Bharti का Answer Key जारी, आपत्ति दर्ज करें | RPSC Answer Key
RPSC Vice Principal/Superintendent ITI Answer Key : अरे भइया, RPSC की तरफ से एक ज़रूरी update आई है. जो लोग Vice Principal/Superintendent ITI Bharti-2024 का exam दिए थे, उनके लिए model answer key जारी कर दी गई है. यह answer key RPSC ने अपनी official website पर डाली है. अगर आपको लगता है कि किसी सवाल के जवाब में कोई गलती है, तो आप उस पर आपत्ति (objection) भी दर्ज करा सकते हैं.
इस भर्ती में कितने पद और कौन-कौन से विषय थे?
यह भर्ती Vice Principal/Superintendent ITI के कुल 36 पदों के लिए थी. ये पद अलग-अलग category के हिसाब से बांटे गए थे, जैसे General, OBC, SC, ST, EWS और MBC. Exam में technical subjects जैसे Civil, Mechanical, Electrical, Computer Science, Information Technology और Electronics and Communication Engineering के सवाल थे.
Answer Key कैसे Check करें और आपत्ति कैसे दर्ज कराएं?
RPSC ने सभी विषयों के लिए अलग-अलग model answer key जारी की है. Exam 29 और 30 जुलाई 2025 को हुआ था. आप RPSC की official website rpsc.rajasthan.gov.in
पर जाकर अपनी answer key download कर सकते हैं.
अगर आपको किसी सवाल के जवाब में दिक्कत लगती है, तो आप online objection file कर सकते हैं. इसके लिए आपको 23 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक का समय मिलेगा. हर सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपको ₹100 की fees देनी होगी. आपत्तियों को SSO Portal के ‘Recruitment Portal’ में जाकर दर्ज कराना होगा, और साथ में आपको किसी standard book का reference भी देना होगा.
आगे क्या होगा?
इस answer key के बाद, RPSC सभी आपत्तियों पर विचार करेगा और फिर final answer key जारी करेगा. इसके बाद लिखित परीक्षा का result आएगा. Written exam पास करने वालों को interview के लिए बुलाया जाएगा. Final selection लिखित परीक्षा और interview में मिले marks के आधार पर होगा. जो लोग selected होंगे, उन्हें Pay Matrix Level-14 के हिसाब से ₹78,800 से ₹2,09,200 तक की salary मिलेगी.

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
Post Comment
You must be logged in to post a comment.