RPSC Senior Teacher Result 2025 : RPSC की तरफ से एक बहुत जरूरी खबर आई है उन बच्चों के लिए जिन्होंने Senior Teacher और Assistant Professor के posts के लिए exam दिया था. दो अलग-अलग exams के नतीजे आए हैं और इनकी final lists भी जारी हो गई हैं. RPSC ने official website पर Senior Teacher science की final list और Assistant Professor English के interview के लिए provisional list publish कर दी है. अगर आपने भी ये exams दिए थे, तो आपको अपना roll number तुरंत check कर लेना चाहिए.
आपको बता दूं कि RPSC ने दो अलग-अलग भर्ती परीक्षाओं के नतीजे जारी किए हैं:
Result के साथ ही RPSC ने cut-off marks भी जारी कर दिए हैं. यहां पर Senior Teacher Science और Assistant Professor English दोनों के लिए category-wise cut-off marks दिए गए हैं:
Result देखने का सबसे अच्छा और सीधा तरीका है कि आप RPSC की official website rpsc.rajasthan.gov.in
पर जाएं. वेबसाइट पर News and Events
section में आपको दोनों exams के लिए PDF files मिल जाएंगी. आप उन files को download करके अपने roll number से अपना नाम list में check कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों का नाम Senior Teacher की main list में आया है, उन्हें अब आगे की प्रक्रिया के लिए इंतजार करना होगा. वहीं, Assistant Professor English के वो उम्मीदवार जो provisional list में qualify हुए हैं, उन्हें अब interview की तैयारी शुरू करनी चाहिए. Interview के लिए तारीखें और बाकी details RPSC जल्द ही अपनी website पर बताएगा. इसलिए, regularly official website check करते रहें.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…