RPSC Senior Teacher Vacancy 2025: 6500 पदों पर बंपर भर्ती, करें Apply | RPSC Senior Teacher

RPSC Senior Teacher : राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. राजस्थान Public Service Commission (RPSC) ने Senior Teacher (Grade-II) की 6500 Vacancies निकाली हैं. इसका Online Registration कल, यानी 19 अगस्त 2025 से शुरू हो रहा है. यह उन लोगों के लिए एक बहुत सुनहरा मौका है जो Teacher बनना चाहते हैं. मैंने इस भर्ती से जुड़ी सारी ख़ास बातें आपके लिए यहाँ बताई हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कौन-कौन कर सकता है Apply?

 

इस भर्ती के लिए कुछ ज़रूरी Eligibility Criteria रखे गए हैं.

  • सबसे ज़रूरी तो यह है कि आपके पास Graduation के साथ B.Ed. की Degree होनी चाहिए.
  • Age Limit 18 से 40 साल के बीच है (1 जनवरी 2026 तक). इसमें अलग-अलग Category के लिए Age में छूट भी मिलेगी.
  • इसके अलावा, आपको अपने Subject में Graduation की Degree चाहिए. जैसे Social Science वालों के लिए History, Geography, Economics वगैरह में से कोई दो Subject होना ज़रूरी है.
  • Application Fees की बात करें तो, General Category और दूसरे राज्यों के Candidates के लिए यह ₹600 है. वहीं, SC, ST, OBC और EWS जैसे Categories के लिए यह ₹400 है.

 

कितनी हैं Vacancy और कौन से Subject में?

 

RPSC ने कुल 6500 posts के लिए यह Notification जारी किया है.

  • Hindi: 1052
  • English: 1305
  • Sanskrit: 940
  • Mathematics: 1385
  • Science: 1355
  • Social Science: 401
  • Urdu, Punjabi, Sindhi, Gujarati: कुल 62

    ये Vacancies Non-TSP और TSP दोनों Areas के लिए हैं.

 

Selection Process और Salary

 

इस Exam में दो मुख्य Papers होंगे. Paper-I General Knowledge का होगा जिसमें Rajasthan, India और World से जुड़े सवाल होंगे. वहीं, Paper-II आपके Subject का होगा. दोनों Papers को पास करने के बाद Document Verification होगा और फिर Final Merit List बनेगी.

अब बात करते हैं Salary की. इस Post की Salary बहुत अच्छी है. यह Pay Level-11 की नौकरी है. इसमें Grade Pay ₹4200 है. Probation Period के बाद, आपकी Starting Salary लगभग ₹37,800 से ₹50,800 प्रति माह हो सकती है. इसके अलावा दूसरे Allowances भी मिलते हैं. अगर आप Eligible हैं, तो यह मौका बिलकुल भी मत छोड़िएगा.

 

Read More  BPSC ASO Exam Date 2025: BPSC असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की नई तारीख, तैयारी अभी से शुरू करें. | BPSC ASO Exam Date

Leave a Comment