RPSC Senior Teacher Recruitment 2025 : राजस्थान में टीचर बनने का सपना देख रहे नौजवानों के लिए एक बहुत अच्छी ख़बर है. RPSC यानी Rajasthan Public Service Commission ने Senior Teacher के 6500 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए online आवेदन 19 August 2025 से शुरू होंगे और 17 September 2025 तक चलेंगे. ये एक बड़ा मौक़ा है, क्योंकि इतनी ज़्यादा संख्या में भर्ती बहुत कम आती है.
ज़रूरी Vacancy और Eligibility की जानकारी
इस भर्ती में कुल 6500 पद हैं, जिन्हें अलग-अलग subjects और Areas में बाँटा गया है.
Subject के हिसाब से पद
- Hindi: 1005
- English: 1150
- Mathematics: 1184
- Science: 1160
- Social Science: 401
- Sanskrit: 842
- Urdu: 42
- Punjabi: 25
- Syllabuses: 1200
- Gujarati: 100
- Marathi: 20
- Kannada: 30
- Total: 6500
Eligibility: इस पद के लिए आपकी उम्र 1 January 2026 तक 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आपके पास Graduation के साथ-साथ B.Ed या Education में कोई और Degree/Diploma भी होना ज़रूरी है.
Exam Pattern, Syllabus और Application Fee
RPSC Senior Teacher का selection सिर्फ़ Written Exam पर आधारित होगा. Exam में दो Papers होंगे.
Paper 1: General Studies
- Marks: 200
- Questions: 100 (हर सवाल 2 नंबर का होगा)
- Syllabus: इसमें राजस्थान का इतिहास, भूगोल, राजनीति, करेंट अफेयर्स, और Educational Psychology के सवाल पूछे जाएँगे.
Paper 2: Subject Specific
- Marks: 300
- Questions: 150 (हर सवाल 2 नंबर का होगा)
- Syllabus: इसमें आपके चुने हुए subject से जुड़े सवाल होंगे.
दोनों Papers में Negative Marking होगी, जिसमें हर ग़लत जवाब पर 1/3rd नंबर काटा जाएगा.
Application Fee:
- General/OBC (creamy layer)/EWS: ₹600
- SC/ST/OBC (non-creamy layer)/PwD: ₹400
Online Apply कैसे करें?
Apply करने के लिए आपको RPSC की Official Website rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वहाँ सबसे पहले One Time Registration (OTR) करना होगा, जिसके लिए Aadhaar और 10th Class की Details की ज़रूरत पड़ेगी. OTR के बाद ही आप Application Form भर पाएँगे.
मुझे लगता है

बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।