RPSC Professor Result 2025: English का रिजल्ट जारी, यहां देखें नाम | RPSC Professor Result
RPSC English Professor Result 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आखिरकार प्राध्यापक और कोच (स्कूल शिक्षा) भर्ती 2024 की ‘विचारित सूची’ जारी कर दी है. ये उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने English विषय का exam दिया था. इस list में कुल 701 उम्मीदवारों को provisional तौर पर चुना गया है, जिनकी पात्रता (eligibility) की जांच अभी होनी है. यह सिर्फ एक शुरुआती list है, अंतिम चयन सूची (final selection list) नहीं. अब आगे क्या करना है, चलिए जानते हैं.
अगर आप इस list में अपना नाम ढूंढ रहे हैं, तो तरीका बहुत सीधा है:
rpsc.rajasthan.gov.in
पर जाना होगा.
इस provisional list में नाम आना बस पहला कदम है. इसके बाद आपको कुछ और formality पूरी करनी होगी:
ये भर्ती कुल 3225 पदों के लिए थी और exam 23 और 24 June 2025 को हुआ था. फिलहाल, सिर्फ English का Result आया है. बाकी subjects जैसे Physics, Maths, Chemistry, Political Science और Art & Culture के results भी जल्द ही आने की उम्मीद है. आयोग की तरफ से जैसे ही कोई और update आएगी, मैं आपको जरूर बताऊंगा. अगर आपको कोई भी सवाल या दिक्कत हो, तो आप RPSC के helpline numbers 0145-2635200
और 0145-2635212
पर call कर सकते हैं.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…