आरएएस इंटरव्यू 2023: 25 अगस्त से शुरू होगा 8वां चरण, जानें क्या करें तैयारी | RPSC RAS Interview 2023
RPSC RAS Interview 2023: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS भर्ती 2023 के लिए interview का आठवाँ चरण शुरू करने की घोषणा कर दी है. अगर आपने RAS Mains exam पास कर लिया है तो ये खबर आपके लिए बहुत ज़रूरी है. इस भर्ती के ज़रिए कुल 972 पदों पर नियुक्ति होनी है, जिसके लिए कुल 2168 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है.
राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा भर्ती 2023 के interview का आठवाँ phase 25 अगस्त से 18 सितंबर, 2025 तक चलेगा. यह इंटरव्यू RPSC के अजमेर ऑफिस में आयोजित किया जाएगा.
इंटरव्यू के दिन आपको कुछ खास कागज़ात साथ लेकर जाने होंगे. अगर इनमें से कोई भी चीज़ नहीं हुई तो आपको इंटरव्यू में बैठने नहीं दिया जाएगा.
RPSC RAS का इंटरव्यू सिर्फ आपके ज्ञान को नहीं, बल्कि आपकी Personality, सोचने का तरीका और प्रशासनिक क्षमता को भी परखता है.
RPSC ने उम्मीदवारों को दलालों (middlemen) से सावधान रहने की भी सलाह दी है. आयोग ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है और किसी भी गलत काम में शामिल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…
RVUNL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए राजस्थान में एक…
SSC Recruitment: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक…