RPSC JLO Vacancy 2025: Law की डिग्री वाले यहाँ करें अप्लाई | RPSC Legal Officer
RPSC Junior Legal Officer JLO Recruitment: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) की भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन निकाला है. ये उन लोगों के लिए एक बहुत बढ़िया मौका है जिन्होंने Law की पढ़ाई की है. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और legal field में अपना career बनाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. I think ये नौकरी आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकती है.
इस नौकरी के लिए online application form 27 अगस्त 2025 से शुरू हो रहे हैं और आप 25 सितंबर 2025 तक apply कर सकते हैं. Application fees भरने की last date भी 25 सितंबर ही है. तो आप आराम से इस समय के अंदर form भर सकते हैं. Exam की तारीखें अभी बाद में बताई जाएंगी, इसलिए तैयारी करने के लिए अच्छा समय मिल जाएगा.
इस भर्ती में कुल 12 पद हैं. इनमें से 7 पद General, 1 पद EWS, 1 पद SC, 1 पद ST और 2 पद OBC category के लिए हैं.
अगर आप इस post के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास law में Bachelor’s degree होनी चाहिए. इसके अलावा, आपको Hindi की working knowledge और Rajasthan की culture की जानकारी भी होनी चाहिए.
Age limit की बात करें तो 1 जनवरी 2026 तक आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. इसमें government rules के हिसाब से age में छूट भी दी जाएगी.
इस भर्ती में selection दो stage में होगा. पहले written exam होगा और फिर interview होगा. Written exam में कुल चार पेपर होंगे, हर पेपर 50 नंबर का होगा और उसके लिए तीन घंटे का समय मिलेगा.
यह भी ध्यान रहे कि हर पेपर में 40% marks लाने जरूरी हैं. इसके बाद interview के लिए बुलाया जाएगा.
जो लोग इस post पर select हो जाएंगे, उन्हें Pay Matrix Level-10 के हिसाब से salary मिलेगी. Grade Pay ₹3600/- होगा. ये pay scale काफी अच्छा है, जिससे आपको एक secure future मिल सकता है.
तो ये थी इस vacancy की पूरी details. अगर आप योग्य हैं तो बिना देर किए online apply कर दें.
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…
IB ACIO Admit Card 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक…