RPSC JLO भर्ती 2025: जूनियर लीगल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | RPSC JLO Recruitment
RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2025 : अगर आप Law की पढ़ाई कर रहे हैं या कर चुके हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए हैं. ये उन बच्चों के लिए एक अच्छा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, भले ही posts कम हों, लेकिन सरकारी नौकरी का रुतबा अलग होता है.
RPSC ने इस भर्ती के लिए कुल 12 पद निकाले हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए क्या पढ़ाई होनी चाहिए, तो सीधी बात है कि आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से Law की डिग्री होनी जरूरी है. साथ ही, आपको Hindi की अच्छी जानकारी और राजस्थानी संस्कृति की समझ भी होनी चाहिए.
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीखें भी आ गई हैं. आप 27 अगस्त 2025 से online apply कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है.
अगर फीस की बात करें, तो General और Creamy Layer के उम्मीदवारों के लिए ये 600 रुपए है, वहीं SC, ST, PwD, EWS और Non-Creamy Layer के लिए 400 रुपए तय की गई है.
चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में चार पेपर होंगे, हर पेपर 3 घंटे का होगा और हर पेपर में कम से कम 40% नंबर लाना जरूरी होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
SAIL Medical Attendant Recruitment : जो लोग दसवीं पास हैं और एक अच्छी सरकारी नौकरी…
AIIMS Deoghar Senior Resident Recruitment : जो लोग medical field में हैं और एक अच्छी…
NEET PG 2025 Counselling : जो भी डॉक्टर भाई या बहन NEET PG 2025 exam…
SAIL Trainees Recruitment 2025: Ispat General Hospital में निकली 112 पदों पर भर्ती: सेल (SAIL)…
LIC HFL Apprenticeship 2025: बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन: LIC HFL यानी LIC…