RPSC JLO भर्ती 2025: जूनियर लीगल ऑफिसर के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू | RPSC JLO Recruitment

RPSC Junior Legal Officer Recruitment 2025 : अगर आप Law की पढ़ाई कर रहे हैं या कर चुके हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आया है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्तियां जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के लिए हैं. ये उन बच्चों के लिए एक अच्छा मौका है जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, भले ही posts कम हों, लेकिन सरकारी नौकरी का रुतबा अलग होता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

कितने पद खाली हैं और क्या योग्यता चाहिए?

 

RPSC ने इस भर्ती के लिए कुल 12 पद निकाले हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए क्या पढ़ाई होनी चाहिए, तो सीधी बात है कि आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त University से Law की डिग्री होनी जरूरी है. साथ ही, आपको Hindi की अच्छी जानकारी और राजस्थानी संस्कृति की समझ भी होनी चाहिए.

 

कब से कर सकते हैं आवेदन?

 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीखें भी आ गई हैं. आप 27 अगस्त 2025 से online apply कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2025 है.

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 27 अगस्त 2025
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख: 25 सितंबर 2025

अगर फीस की बात करें, तो General और Creamy Layer के उम्मीदवारों के लिए ये 600 रुपए है, वहीं SC, ST, PwD, EWS और Non-Creamy Layer के लिए 400 रुपए तय की गई है.

 

परीक्षा का पैटर्न और विषय

 

चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में चार पेपर होंगे, हर पेपर 3 घंटे का होगा और हर पेपर में कम से कम 40% नंबर लाना जरूरी होगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे और इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

  • Paper-1: इसमें भारत के संविधान (Constitution of India) से जुड़े सवाल होंगे.
  • Paper-2: इसमें Civil Procedure Code और Criminal Procedure Code से जुड़े सवाल होंगे.
  • Paper-3: इसमें Evidence Act, Limitation Act, Interpretation of Statutes, Drafting and Conveyancing के सवाल पूछे जाएंगे.
  • Paper-4: यह भाषा (Language) का पेपर होगा, जिसमें General Hindi और General English के सवाल होंगे.
Read More  रेलवे भर्ती 2024: 64 हज़ार से ज़्यादा भर्तियों पर 1.87 करोड़ की भीड़ | RRB Vacancy

 

 

Leave a Comment