RPSC Assistant Professor Answer Key 2025 जारी, अब ऐसे करें डाउनलोड | RPSC Answer Key

RPSC Assistant Professor Answer Key 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने Assistant Professor के exam की Answer Key जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने July 2025 में यह exam दिया था, वे अब अपनी Answer Key देख सकते हैं. ये खबर उन सभी उम्मीदवारों के लिए राहत की बात है, जो exam देने के बाद से ही नतीजों का इंतज़ार कर रहे थे. मुझे लगता है कि Answer Key मिलने के बाद आप अपने marks का अंदाज़ा लगा सकते हैं और आगे की तैयारी के बारे में सोच सकते हैं. आपको अपनी तैयारी में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

RPSC Answer Key 2025 ऐसे देखें

Answer Key देखने का तरीका बहुत आसान है. आप नीचे दिए गए steps को follow करके अपनी Answer Key download कर सकते हैं.

  • सबसे पहले, RPSC की official website rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • वहां ‘Candidate Information’ section में जाएं और ‘Answer Key’ के link पर click करें.
  • Assistant Professor exam (July 2025) से जुड़े link पर click करें.
  • अब आप अपनी Answer Key PDF format में देख और download कर सकते हैं.

 

Answer Key में गलती लगे तो क्या करें?

 

अगर आपको Answer Key में किसी सवाल के जवाब पर शक है या लगता है कि वो गलत है, तो आप उस पर objection उठा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ steps follow करने होंगे:

  1. RPSC की official website पर जाएं.
  2. वहां ‘Objection Portal’ पर click करें.
  3. अपनी login details डालें और exam चुनें.
  4. जिस सवाल पर objection है, उसे चुनें और अपनी objection की details भरें.
  5. इसके साथ ही आपको अपने जवाब का सही proof भी upload करना होगा.
  6. हर एक सवाल के लिए ₹100 की online fee दें और form submit करें.
Read More  NEET PG Result 2025: कब, कैसे और कहाँ देखें? | NEET PG Result 2025

याद रहे, objection सिर्फ एक तय समय के अंदर ही किया जा सकता है और अगर आपका objection सही पाया जाता है, तो आपकी fee वापस कर दी जाएगी.

 

संभावित Cut-Off और Result की बात

 

RPSC Assistant Professor exam का result अभी तक घोषित नहीं हुआ है. उम्मीद है कि objection period खत्म होने के बाद final answer key और result जारी किया जाएगा. इस exam का cut-off अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन ये कई चीजों पर निर्भर करता है, जैसे exam का level और कुल vacancies की संख्या.

पिछले साल के cut-off marks से आपको एक अंदाज़ा मिल सकता है कि competition कितना हो सकता है. नीचे एक table में कुछ subjects के cut-off marks दिए गए हैं:

Subject UR OBC SC ST
English 91.87 89.21 82.56 69.45
History 84.34 82.11 75.23 71.88
Political Science 100.23 98.45 92.56 89.43

 

ज़रूरी जानकारी

 

Event Date
Exam Date 3-4 July 2025
Answer Key जारी होने की तारीख 23 September 2025
Result Date अभी घोषित नहीं हुआ

अगर आपको इस exam से जुड़ी और कोई जानकारी चाहिए, तो आप RPSC की official website पर जा सकते हैं. यह बहुत ज़रूरी है कि आप हमेशा official updates पर ही भरोसा करें

एक बात और. RPSC ने 574 posts के लिए एक और Assistant Professor भर्ती का notification भी जारी किया है, जिसके लिए exam 1 से 24 December 2025 तक होंगे.

Official Website Link: https://rpsc.rajasthan.gov.in/