RPSC एडमिट कार्ड 2024: जानें कब और कैसे करें डाउनलोड | RPSC Admit Card
RPSC Admit Card : RPSC यानि Rajasthan Public Service Commission ने Analyst-cum-Programmer (Deputy Director) परीक्षा 2024 के लिए admit card जारी कर दिए हैं. जितने भी उम्मीदवारों ने इस पोस्ट के लिए अप्लाई किया था, वो अब RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट या SSO portal पर जाकर अपना admit card डाउनलोड कर सकते हैं. ये exam 20 अगस्त 2025 को होने वाला है.
Rajasthan Public Service Commission ने साफ-साफ बता दिया है कि यह परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी. एक और खास बात बताई गई है कि हर प्रश्न पत्र में OMR शीट के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का extra समय दिया जाएगा.
Admit card डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है.
एक बात का ध्यान रखें कि आप admit card का printout निकाल लें.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
Oil India Recruitment 2025 : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके…
AIIMS Jodhpur Recruitment: अगर आप मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो…
Supreme Court Recruitment: देश की सबसे बड़ी अदालत, सुप्रीम कोर्ट में नौकरी पाने का सपना…
Assistant Professor Recruitment : जो लोग कॉलेज में पढ़ाने का सपना देखते हैं, उनके लिए…
DU Assistant Professor Recruitment 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्याम लाल कॉलेज में नौकरी की तलाश…
ICAI CA Foundation Admit Card 2025: भाई, अगर आप भी CA (Chartered Accountancy) Foundation Exam…