RPSC AEN भर्ती 2026: 1014 Posts के लिए Prelims Exam शुरू, जानें पूरा Pattern | RPSC AEN Exam 2026

RPSC AEN Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 1014 Assistant Engineer (AEN) Posts के लिए जो बड़ी भर्ती निकाली थी, उसका Prelims Exam शुरू हो गया है. पूरे Rajasthan में, ख़ासकर Ajmer में, इस Exam को लेकर बहुत गहमा-गहमी है. आपको बता दें कि 28, 29 और 30 September, यानी पूरे तीन दिन ये Exam चलने वाला है. जानकारी ये है कि 1014 posts के लिए लगभग 58 हज़ार Candidates ने Registration कराया है. ये एक बहुत बड़ा Engineering Recruitment Exam है, और मैं जानता हूँ कि हमारे यहाँ के बहुत सारे Students ने भी इसके लिए Apply किया होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

1014 Assistant Engineer Posts: किस Department में कितनी Vacancy Details?

जब इतनी ज़्यादा Posts निकलती हैं, तो Students को ये ज़रूर जानना चाहिए कि किस Department में उनके लिए कितनी Vacancy है. ये RPSC का Assistant Engineer Exam है और इसमें Civil, Mechanical, Electrical, और Agriculture Engineering के Graduates को मौका मिला है. ये भर्ती अलग-अलग सरकारी Departments के लिए है.

यहाँ देखें किस Department में कितनी Posts हैं:

Department Name Post Category Total Vacancy
Public Health Engineering Department (PHED) Civil 365
Panchayati Raj Department Civil/Agriculture 240
Water Resource Department (WRD) Civil 156
Public Works Department (PWD) Civil 125
PHED Mechanical/Electrical 101
PWD Electrical 20
WRD Mechanical 07
Total Posts 1014

मेरा मानना है कि इस तरह की Department-wise Details से आपको पता चलता है कि किस Sector में ज़्यादा मौके हैं.

 

RPSC AE Prelims Exam Ka Pattern Aur Negative Marking

 

Prelims Exam, जो अभी चल रहा है, वो सिर्फ़ Screening Test है. यानी इसके Marks आपके Final Selection में नहीं जुड़ेंगे, पर इसे Qualify किए बिना आप Mains Exam नहीं दे सकते. Exam देने वाले Students को इसके Pattern की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

Read More  WB TET Result 2023 हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना परिणाम | WB TET Result 2023
Paper Subject Max Marks Duration Type
Paper-1 (Compulsory) General Knowledge & General Science (Rajasthan GK समेत) 200 2 Hours Objective (MCQ)
Paper-2 (Optional) Concerned Engineering Subject (Civil/Mech/Elect/Agri) 200 2 Hours Objective (MCQ)
Total 400 4 Hours
  • Negative Marking: सबसे ज़रूरी बात. इस Exam में Negative Marking भी है. हर ग़लत जवाब पर आपके 1/3 Marks काट लिए जाएँगे. इसलिए तुक्का लगाने से बचना चाहिए.

 

Mains Aur Interview Ka Schedule Aur Qualifying Criteria

 

जो Students Prelims Qualify करेंगे, वो Mains Exam देंगे. इसकी तारीख़ें भी पहले से तय कर दी गई हैं. Mains Exam 15 March से 18 March 2026 तक चलेगा. Mains Exam Descriptive Type का होता है.

Interview के लिए Qualify होने का Rule थोड़ा कड़ा है:

  • Mains के दो Compulsory Papers (Hindi और Social Aspects of Engineering) में कम से कम 35% Marks अलग-अलग लाने होंगे.
  • पूरे Mains Exam में कुल मिलाकर (Aggregate) 40% Marks लाना भी ज़रूरी है.
  • Interview 72 Marks का होता है, और Final Selection Mains और Interview के Marks पर ही होता है.

 

Exam Centre Par Kadi Security Aur Entry Ke Zaroori Rules

 

Security को लेकर Board बहुत Strict है ताकि कोई गड़बड़ी न हो सके. यहाँ कुछ ज़रूरी Rules हैं जो Candidates को पता होने चाहिए:

  • Entry Time: Candidate को Exam शुरू होने से कम से कम 45 Minutes पहले Centre पर पहुँचना होगा.
  • Required Documents: आपको Admit Card (Hall Ticket) के साथ एक Valid Photo ID Proof (Aadhaar Card, Voter ID, Passport) ज़रूर लाना होगा.
  • Prohibited Items: किसी भी तरह के Electronic Device (जैसे Mobile, Bluetooth, Calculator) या घड़ी, Chain, अंगूठी जैसी चीज़ें पहनकर जाना मना है.
Read More  RSSB Platoon Commander Bharti 2025: 84 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन | RSSB Platoon Commander

ये सारे इंतज़ाम इसलिए होते हैं ताकि पूरी भर्ती साफ़-सुथरी हो. मेरी दुआ है कि सभी Students अपनी पूरी मेहनत से Exam दें और आगे के Stages के लिए Qualify करें. Official Updates के लिए आप RPSC की Website भी देख सकते हैं.

यह वीडियो आपको RPSC AE की 1014 Vacancy, Syllabus, और Exam Pattern की पूरी जानकारी देगा: RPSC AE Vacancy, Syllabus, Exam Pattern, Age | Full Details.

Leave a Comment