RPSC 1st Grade Teacher Hindi Result आ गया, Cut-Off Marks और Process जानें | RPSC 1st Grade Teacher Result
RPSC 1st Grade Teacher Result : तो भइया, जो लोग Rajasthan Public Service Commission (RPSC) की 1st Grade Teacher भर्ती परीक्षा दिए थे, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Commission ने PGT (School Education) परीक्षा के हिंदी विषय का result जारी कर दिया है. ये उन सभी candidates के लिए एक बहुत important step है जो सरकारी स्कूल में lecturer बनना चाहते हैं. इस result में उन 928 candidates के roll number हैं जिन्हें फिलहाल document verification के लिए चुना गया है. तो अगर आपने भी ये exam दिया था, तो अपना result ज़रूर check करें.
इस भर्ती में हिंदी विषय के लिए कुल 350 पद थे. इन पदों के लिए RPSC ने 928 उम्मीदवारों को document verification के लिए चुना है. ये संख्या कुल पदों से ज़्यादा है क्योंकि verification के बाद ही final list जारी की जाएगी. ये एक provisional list है और इसमें नाम आने का मतलब है कि अब आप भर्ती के अगले चरण में पहुँच गए हैं.
Result देखने के लिए आपको RPSC की official website rpsc.rajasthan.gov.in
पर जाना होगा. वहाँ आपको ‘Result’ section में जाकर Hindi subject के result PDF को download करना है. उस PDF में आप अपना roll number देख सकते हैं.
Result में जिन candidates का roll number आया है, उन्हें अब document verification के लिए तैयार रहना होगा. इसके लिए आपको अपना detailed application form online भरना है. ये form भरने के लिए link 28 अगस्त से 3 सितंबर 2025 तक open रहेगा. आपको इन documents को भी तैयार रखना होगा:
ये एक शानदार मौका है, खासकर हिंदी विषय के teachers के लिए. तो अपनी तैयारी पूरी रखिए और समय पर सारे process पूरे कर लीजिए. All the best.
बाज़ार की पेचीदा बातों और उनके सामाजिक असर को समझने में माहिर प्रदीप शर्मा, हमारी करियर इनसाइट्स और एनालिसिस को तैयार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। इंडस्ट्री के मुश्किल ट्रेंड्स को आसान सलाह में बदलने की उनकी काबिलियत NBBGC.in को करियर गाइडेंस के लिए एक ज़रूरी जगह बनाती है।
RRB Section Controller Recruitment: रेलवे में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए…
ICSI CS June 2025 Result: कंपनी सेक्रेटरी (CS) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए…
Jammu Kashmir Naib Tehsildar Recruitment Controversy: जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी के लिए एक छोटा-सा विज्ञापन…
RRB Group D Exam Update: दोस्तों, जैसा कि आप सब जानते हैं कि रेलवे में…
ICSI CS June Result 2025: जो लोग ICSI CS June 2025 का इम्तिहान दिए हैं,…
BPSC AEDO Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए…