आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर रिजल्ट 2025 जारी: यहां देखें अपना नतीजा | RPF SI Result
RPF Sub-Inspector Result 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने RPF Sub-Inspector (SI) के लिए apply किया था, उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. Railway Protection Force (RPF) ने इस exam का result 26 August 2025 को जारी कर दिया है. यह result उन सभी stages के बाद आया है, जिसमें CBT exam और Physical tests शामिल थे. तो चलिए, आपको बताते हैं कि result कैसे check करना है.
RPF SI का result download करना बहुत आसान है. यह result PDF format में है, जिसमें सिर्फ उन उम्मीदवारों के roll number दिए गए हैं जिन्हें final appointment के लिए shortlist किया गया है. आपको नीचे बताए गए steps follow करने होंगे:
इस भर्ती में कुल 450 posts थीं, जिनमें से 384 male candidates और 66 female candidates को select किया गया है.
CBT पास करने वाले उम्मीदवारों को Physical Efficiency Test (PET) और Physical Measurement Test (PMT) के लिए बुलाया गया था. ये दोनों tests qualifying nature के होते हैं, इनके लिए कोई marks नहीं मिलते.
PET (Physical Efficiency Test) Events:
PMT (Physical Measurement Test) Standards:
Category | Height (Male) | Height (Female) | Chest (Male only) |
UR/OBC | 165 cm | 157 cm | Unexpanded: 80 cm, Expanded: 85 cm |
SC/ST | 160 cm | 152 cm | Unexpanded: 76.2 cm, Expanded: 81.2 cm |
Garhwali, Gorkhas, etc. | 163 cm | 155 cm | Unexpanded: 80 cm, Expanded: 85 cm |
Final merit list, CBT exam में आए marks के आधार पर बनाई गई है. Cut-off marks हर category के लिए अलग-अलग हैं.
Category | Male Cut Off Marks | Female Cut Off Marks |
UR (General) | 78.78 | 72.42 |
EWS | 69.36 | 76.27 |
OBC | 76.39 | 76.58 |
SC | 68.09 | 66.68 |
ST | 73.80 | 73.42 |
Ex-Servicemen (ESM) | 61.51 | 63.18 |
अगर आप इस exam में pass हुए हैं, तो बहुत-बहुत बधाई. अब आप अपने appointment letter का इंतज़ार करें, जो जल्द ही जारी किया जाएगा.
संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।
RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे में नौकरी का इंतज़ार कर रहे नौजवानों के लिए…
Bihar HOD Recruitment 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Rajasthan SI Exam Cancelled: राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनने का सपना देख रहे लाखों नौजवानों…
TNEA Counselling: अगर आप तमिलनाडु में engineering में admission लेना चाहते हैं, तो TNEA की…
DU Assistant Professor: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में professor बनना चाहते हैं, तो आपके लिए…
Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हजारों युवाओं के लिए…