×

RBI Grade A और B Admit Card 2025: Exam Admit Card जारी, ऐसे करें Download | RBI Admit Card

RBI Grade A B Admit Card 2025 Download

RBI Grade A and B Admit Card : Reserve Bank of India (RBI) ने Grade A और Grade B पदों के लिए admit card जारी कर दिया है. यह उन सभी candidates के लिए है जिन्होंने इस प्रतिष्ठित post के लिए apply किया था. अब आप सीधे IBPS की official website पर जाकर अपना admit card download कर सकते हैं. ये exam 23 अगस्त 2025 को होने वाला है, तो अब तैयारी को final touch देने का समय आ गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Admit Card कैसे Download करें?

 

RBI Grade A और B का admit card download करना बहुत आसान है.

  • सबसे पहले, IBPS की official website ibpsonline.ibps.in पर जाएं.
  • Homepage पर, आपको “RBI Grade A and B Admit Card 2025” का link दिखेगा. उस पर click करें.
  • अब आप अपना Registration Number या Roll Number और Password या Date of Birth डालें.
  • Security pin डालकर Submit बटन पर click करें.
  • आपका admit card screen पर आ जाएगा. इसे download कर लें और printout निकाल लें.

 

Exam के दिन किन बातों का ध्यान रखें?

 

Admit card download करने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है ताकि exam hall में कोई दिक्कत न हो.

  • Admit card का printout अपने साथ जरूर लेकर जाएं.
  • एक original photo ID card (जैसे Aadhaar Card, Passport, Voter ID) भी साथ रखें.
  • Admit card पर अपनी एक recent passport size photo चिपका दें.
  • Exam centre पर समय से पहले पहुंचें, क्योंकि बाद में entry नहीं मिलेगी.

अगर आपको कोई भी technical problem आए, तो आप IBPS या RBI की official website पर दिए गए contact details पर संपर्क कर सकते हैं. मुझे लगता है कि यह उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक अहम पड़ाव है जो RBI में career बनाना चाहते हैं. सभी को मेरी तरफ से शुभकामनाएँ.

Read More  आंगनवाड़ी में बिना परीक्षा नौकरी | No Exam Job , Gujarat Anganwadi Recruitment 2025

 

Avatar photo

संदीप तिवारी एक मंझे हुए पत्रकार हैं, जो आर्थिक नीतियों, लेबर कानूनों और नौकरी बाज़ार पर उनके ज़मीनी असर पर रिपोर्टिंग करने में माहिर हैं। उनका बारीकी से रिसर्च करना और तथ्यों पर आधारित रिपोर्टिंग ही हमारी नौकरी से जुड़ी खबरों और अपडेट्स की सटीकता और भरोसेमंद होने की गारंटी है।

You May Have Missed