RAV Delhi Recruitment : अगर आप दिल्ली में सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और 10वीं पास हैं, तो आपके लिए एक बढ़िया मौका है. Rashtriya Ayurveda Vidyapeeth (RAV) ने Multi Task Staff (MTS) और Assistant Librarian के पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती दोनों posts पर एक-एक post के लिए है. इसके लिए आवेदन 9 अगस्त 2025 से शुरू हो गए हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2025 है, तो जल्दी से अपनी तैयारी शुरू कर दें.
इस भर्ती में दो posts पर वैकेंसी है. एक Multi Task Staff (MTS) और दूसरी Assistant Librarian की. MTS post के लिए 10वीं पास उम्मीदवार apply कर सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, Assistant Librarian post के लिए graduation के साथ-साथ library science में degree या diploma भी होना ज़रूरी है, और उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. Age relaxation सरकारी नियमों के हिसाब से मिलेगा.
MTS post के लिए salary ₹18,000 से ₹56,900 per month तक है, जो Pay Matrix Level 1 के हिसाब से है. Assistant Librarian के लिए Pay Matrix Level 5 के हिसाब से salary ₹29,200 से ₹92,300 तक है. उम्मीदवारों का selection written exam के आधार पर होगा. MTS के written exam में General Intelligence & Reasoning, Numerical Aptitude, General English, और General Awareness से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. Exam date अभी तय नहीं हुई है, पर आप RAV की official website पर नज़र बनाए रखें.
आवेदन करने का तरीका थोड़ा अलग है. आपको आवेदन form offline, यानी Indian post से भेजना होगा, लेकिन साथ ही एक Google Form भरना भी ज़रूरी है, जिसका link RAV की official website (ravdelhi.nic.in) पर दिया गया है. आवेदन fees ₹590 है, जिसे आप NEFT/IMPS/UPI के ज़रिए online pay कर सकते हैं. आवेदन को इस पते पर भेजना है: The Director, Rashtriya Ayurveda Vidyapeeth, Dhanwantri Bhawan, Road No.-66, Punjabi Bagh (West), New Delhi-110026. याद रखें, आपका आवेदन form 25 अगस्त 2025 तक इस पते पर पहुंच जाना चाहिए.
SBI Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए State Bank of…
CAT 2025 Registration: अगर आप IIM और दूसरे बड़े B-Schools में MBA करने का सपना…
RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहे…
AFMS Medical Officer Recruitment: सेना में डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख…
Chhattisgarh Health Department Recruitment: छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे लोगों के लिए…
Haryana ITI Admission 2025: हरियाणा में ITI कोर्स करने का सपना देख रहे युवाओं के…